ETV Bharat / city

बिना मास्क पहने लोगों के काटे जा रहे चालान, करीब चार करोड़ रुपये वसूले गए: करनाल डीसी - बिना मास्क पहने लोगों के काटे चालान करनाल

करनाल डीसी निशांत कुमार यादव ने जिले की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे कोविड-19 के नियमों की पालना करें, मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें, दो गज की दूरी बनाए रखें और सैनिटाईजर का प्रयोग करें.

DC Karnal
DC Karnal
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 10:36 AM IST

करनाल: सीएम सिटी करनाल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते डीसी निशांत कुमार यादव ने लघु सचिवालय के सभागार में कोरोना टास्क फोर्स की बैठक ली और कोरोना के मामलों को बढ़ने से कैसे रोका जाए इस पर चर्चा भी की गई. इस बैठक में करनाल सीएमओ योगेश शर्मा सहित डॉक्टरों की टीम मौजूद रही.

बैठक को संबोधित करते हुए डीसी निशान्त कुमार यादव ने कहा कि कोरोना महामारी फिर से पैर पसार रही है. हम सबको इस पर गंभीरता और सावधानी बरतने की आवश्यकता है. डीसी निशान्त कुमार ने कहा कि कोविड के केसों में कमी लाने के लिए मंडियों में सैनिटाईजर, मास्क व सैम्पलिंग की व्यवस्था की जाएगी. बसों में यात्रियों के लिए भी मास्क लगाना जरूरी है. इसके लिए बस कंडक्टर और ड्राईवर की जिम्मेवारी रहेगी.

ये भी पढ़े- किसानों के तेवर देख हेलीकॉप्टर नहीं उतार पाए CM मनोहर लाल, ऐसे करानी पड़ी लैंडिंग

उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए जिले में 16 कंटेंनमेंट जोन बनाए गए हैं व एनडीआरआई में कोविड केयर सेंटर स्थापित किए गए हैं. निशांत कुमार यादव ने आगे कहा कि 45 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

इसके लिए जिले के 100 सरकारी व प्राईवेट स्वास्थ्य केन्द्रों पर व्यवस्था की गई है. जिले के करीब 4 लाख लोगों को यह टीका लगाया जाएगा. इसके लिए लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक किया जाएगा. बीडीपीओ को इस अभियान में अधिक अधिक से लोगों को टीकाकरण करने की जिम्मेदारी दी गई है.

उन्होंने कहा कि बाजार में व्यापारियों, दुकानदारों से बातचीत की जाएगी कि वह अपनी दुकानों पर भीड़भाड़ न होने दें, ग्राहक मास्क लगाकर आएं. बाजार की चेकिंग के ड्यूटी मैजिस्ट्रेट को प्रतिदिन 10 दुकानें चेक करने के निर्देश दिए गए हैं. डीसी ने जिला की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे कोविड-19 के नियमों की पालना करें, मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें, दो गज की दूरी बनाए रखें और सैनिटाईजर का प्रयोग करें.

ये भी पढ़े- रोहतक में लाठीचार्ज से किसान संगठन नाराज, हिसार में मय्यड़ टोल प्लाजा जाम

डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि पुलिस द्वारा प्रतिदिन करीब 400 चालान बिना मास्क के लोगों के काटे जा रहे हैं. अब तक चालान के रूप में करीब चार करोड़ रुपये वसूल किया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे अपने व दूसरों के बचाव के लिए सहयोग करें.

करनाल: सीएम सिटी करनाल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते डीसी निशांत कुमार यादव ने लघु सचिवालय के सभागार में कोरोना टास्क फोर्स की बैठक ली और कोरोना के मामलों को बढ़ने से कैसे रोका जाए इस पर चर्चा भी की गई. इस बैठक में करनाल सीएमओ योगेश शर्मा सहित डॉक्टरों की टीम मौजूद रही.

बैठक को संबोधित करते हुए डीसी निशान्त कुमार यादव ने कहा कि कोरोना महामारी फिर से पैर पसार रही है. हम सबको इस पर गंभीरता और सावधानी बरतने की आवश्यकता है. डीसी निशान्त कुमार ने कहा कि कोविड के केसों में कमी लाने के लिए मंडियों में सैनिटाईजर, मास्क व सैम्पलिंग की व्यवस्था की जाएगी. बसों में यात्रियों के लिए भी मास्क लगाना जरूरी है. इसके लिए बस कंडक्टर और ड्राईवर की जिम्मेवारी रहेगी.

ये भी पढ़े- किसानों के तेवर देख हेलीकॉप्टर नहीं उतार पाए CM मनोहर लाल, ऐसे करानी पड़ी लैंडिंग

उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए जिले में 16 कंटेंनमेंट जोन बनाए गए हैं व एनडीआरआई में कोविड केयर सेंटर स्थापित किए गए हैं. निशांत कुमार यादव ने आगे कहा कि 45 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

इसके लिए जिले के 100 सरकारी व प्राईवेट स्वास्थ्य केन्द्रों पर व्यवस्था की गई है. जिले के करीब 4 लाख लोगों को यह टीका लगाया जाएगा. इसके लिए लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक किया जाएगा. बीडीपीओ को इस अभियान में अधिक अधिक से लोगों को टीकाकरण करने की जिम्मेदारी दी गई है.

उन्होंने कहा कि बाजार में व्यापारियों, दुकानदारों से बातचीत की जाएगी कि वह अपनी दुकानों पर भीड़भाड़ न होने दें, ग्राहक मास्क लगाकर आएं. बाजार की चेकिंग के ड्यूटी मैजिस्ट्रेट को प्रतिदिन 10 दुकानें चेक करने के निर्देश दिए गए हैं. डीसी ने जिला की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे कोविड-19 के नियमों की पालना करें, मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें, दो गज की दूरी बनाए रखें और सैनिटाईजर का प्रयोग करें.

ये भी पढ़े- रोहतक में लाठीचार्ज से किसान संगठन नाराज, हिसार में मय्यड़ टोल प्लाजा जाम

डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि पुलिस द्वारा प्रतिदिन करीब 400 चालान बिना मास्क के लोगों के काटे जा रहे हैं. अब तक चालान के रूप में करीब चार करोड़ रुपये वसूल किया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे अपने व दूसरों के बचाव के लिए सहयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.