करनाल: मंगलवार को गांव सलारपुर में एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के चार लोगों पर मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार गांव सलारपुर की रहने वाली उषा को ससुराल पक्ष काफी तंग करता था. हर रोज दहेज के लिए मारपीट करते थे. जिस कारण उसने तंग आकर घर में फांसी लगाकर जान दे दी. इसकी सूचना विवाहिता के मायके वालों को दी गई. मायके वालों ने सुसराल पक्ष पर दहेज हत्या करने का आरोप लगाया.
साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक शव नहीं उठाएंगे. वहीं पुलिस जांच अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी, पहले जांच की जा रही है. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है. अब देखना ये होगा कि इस मामले में मृतक महिला द्वारा आत्महत्या की गई है या उसकी हत्या हुई है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में एक युवक की बेरहमी से हत्या, सीसीटीवी फुटेज आया सामने