करनाल: हरियाणा सरकार के नए दिशा निर्देश के अनुसार शुक्रवार को करनाल में 6 बजे के बाद सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर घर की तरफ रवाना हो गए. बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर फैसला लिया गया है कि हरियाणा में शाम 6 बजे से मार्केट बंद होगी. जिसके बाद कुछ दुकानदारों में रोष नजर आया तो वहीं कुछ ने फैसले का समर्थन भी किया है.
दुकानदारों का कहना है कि सरकार ने तो कह दिया और हमें मानना ही पड़ेगा क्योंकि हम कुछ नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि कामकाज वैसे ही नहीं हैं और ऊपर से एक बार फिर से कोरोना की मार झेलनी पड़ रही है.
कई दुकानदारों ने कहा कि हमारा काम 6 बजे के बाद शुरू होता है, लेकिन क्या किया जाए दुकानें बंद करा दी गई हैं और अब घर जा रहे हैं. वहीं पुलिस की तरफ से भी लोगों से सहयोग करने की अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ें- करनाल: शादी में डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद, झगड़े में दूल्हे के दोस्त की मौत
पुलिस द्वारा कहा गया कि दवाई, दूध डेयरी के अलावा कोई दुकान ना खोली जाए. इसी के साथ पुलिसकर्मी गाड़ी का सायरन बजाते हुए बाजारों में घूम रहे हैं ताकि लोग प्रशासन के फैसले का समर्थन करें.
बहरहाल एक फिर से कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ी हुई है. कोरोना संक्रमण के मामलों की वृद्धि के साथ मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं जिसके बाद से सरकार द्वारा बाजारों को बंद करवाने का ये निर्णय लिया गया.
ये भी पढ़ें- आरोपियों ने ऐसे दिया 15 लाख की लूट को अंजाम, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार