ETV Bharat / city

सीएम मनोहर लाल करनाल को देंगे 134 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 3:11 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 4:32 PM IST

शनिवार यानी 6 अगस्त को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल को 134 करोड़ रुपये के विकास कार्यों (development projects in karnal) की सौगात देंगे. सीएम मनोहर लाल करनाल में करीब 12 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

Haryana Driving Training Research Institute
सीएम मनोहर लाल करनाल को देंगे 134 करोड़ की सौगातें

करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल को करीब 134 करोड़ की विकास परियोजनाओं (development projects in karnal) की सौगात देंगे. शनिवार यानी 6 अगस्त को सीएम करनाल में डब्ल्यूजेसी कैनाल डेवलपमेंट फ्रंट प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. खबर है कि अनुमानित 134 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ सीएम मनोहर लाल 8 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. सीएम ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान प्रोजेक्ट (Haryana Driving Training Research Institute) का उद्घाटन करेंगे. जो जीटी रोड स्थित नवनिर्मित आईडीटीआर के परिसर से होगा. इसके साथ सेक्टर-7 में निर्मित पब्लिक पार्क का उद्घाटन भी किया जाएगा.

इन परियोजनाओं का उद्घाटन- उपायुक्त ने जानकारी दी है कि जिन परियोजनाओं का मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा उद्घाटन किया जाना है, उनमें असंध के ठरी, नीलोखेड़ी के चकदा व गोंदर और इंद्री के खानपुर व गांगर में नवनिर्मित 33 केवी बिजली सब स्टेशन शामिल है. मुख्यमंत्री, घरौंडा से फुरलक रोड़, सेक्टर 14 स्थित राजकीय कॉलेज में निर्मित बहु उद्देश्यीय हॉल, तरावड़ी बस स्टैंड, बहलोलपुर स्थित गुरु पराशर तीर्थ का जीर्णोद्धार, बस्तली में महर्षि वेद व्यास तीर्थ का भी जीर्णोद्धार, करनाल स्थित डब्ल्यूजेसी पर कैनाल फ्रंट डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट और करनाल में ही नये बस अड्डे के समीप निर्मित ड्राईविंग प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान का भी उद्घाटन करेंगे. इन परियोजनाओं पर करीब 85 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी.

8 परियोजनाओं का शिलान्यास: मुख्यमंत्री मनोहर लाल 8 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इनमें बरसत गांव में 2.50 एमएलडीएसटीपी, नीलोखेड़ी के सोमतीर्थ, अक्षयबाट तीर्थ हरियाणा (Akshaybat Shrine Haryana), बामनेक तीर्थ, हलहान तीर्थ, कोसकी तीर्थ और ब्रह्म तीर्थ के नवीनीकरण के कार्य शामिल हैं. मुख्यमंत्री करनाल में बनने वाले जिला परिषद भवन का शिलान्यास भी करेंगे. इन परियोजनाओं पर करीब 50 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल को करीब 134 करोड़ की विकास परियोजनाओं (development projects in karnal) की सौगात देंगे. शनिवार यानी 6 अगस्त को सीएम करनाल में डब्ल्यूजेसी कैनाल डेवलपमेंट फ्रंट प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. खबर है कि अनुमानित 134 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ सीएम मनोहर लाल 8 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. सीएम ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान प्रोजेक्ट (Haryana Driving Training Research Institute) का उद्घाटन करेंगे. जो जीटी रोड स्थित नवनिर्मित आईडीटीआर के परिसर से होगा. इसके साथ सेक्टर-7 में निर्मित पब्लिक पार्क का उद्घाटन भी किया जाएगा.

इन परियोजनाओं का उद्घाटन- उपायुक्त ने जानकारी दी है कि जिन परियोजनाओं का मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा उद्घाटन किया जाना है, उनमें असंध के ठरी, नीलोखेड़ी के चकदा व गोंदर और इंद्री के खानपुर व गांगर में नवनिर्मित 33 केवी बिजली सब स्टेशन शामिल है. मुख्यमंत्री, घरौंडा से फुरलक रोड़, सेक्टर 14 स्थित राजकीय कॉलेज में निर्मित बहु उद्देश्यीय हॉल, तरावड़ी बस स्टैंड, बहलोलपुर स्थित गुरु पराशर तीर्थ का जीर्णोद्धार, बस्तली में महर्षि वेद व्यास तीर्थ का भी जीर्णोद्धार, करनाल स्थित डब्ल्यूजेसी पर कैनाल फ्रंट डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट और करनाल में ही नये बस अड्डे के समीप निर्मित ड्राईविंग प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान का भी उद्घाटन करेंगे. इन परियोजनाओं पर करीब 85 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी.

8 परियोजनाओं का शिलान्यास: मुख्यमंत्री मनोहर लाल 8 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इनमें बरसत गांव में 2.50 एमएलडीएसटीपी, नीलोखेड़ी के सोमतीर्थ, अक्षयबाट तीर्थ हरियाणा (Akshaybat Shrine Haryana), बामनेक तीर्थ, हलहान तीर्थ, कोसकी तीर्थ और ब्रह्म तीर्थ के नवीनीकरण के कार्य शामिल हैं. मुख्यमंत्री करनाल में बनने वाले जिला परिषद भवन का शिलान्यास भी करेंगे. इन परियोजनाओं पर करीब 50 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

Last Updated : Aug 5, 2022, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.