करनाल: सीएम सिटी में फैक्ट्री संचालकों की लापरवाही की कीमत एक मजदूर को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. गुरुवार को मंगलपुर गांव में फैक्ट्री में काम करते समय अशोक नामक 40 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत होने का मामला सामने आया. वहीं मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
मृतक के परिजनों का कहना है कि अशोक मंगलपुर गांव में एक प्राइवेट फैक्ट्री में वैल्डिंग काम करता था. गुरुवार को सिलेंडर बदलते वक्त एक हादसा हो गया और अशोक की मौत हो गई. अशोक के पास उस वक्त ना रबड़ के दस्ताने थे और ना ही रबड़ के जूते. परिजनों का आरोप है कि अगर फैक्ट्री मालिक उन्हें काम करने के लिए सावधानी के उपकरण उपलब्ध करवाता तो काम करते वक्त करंट लगने से उनकी मौत ना होती.
फिलहाल परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस फैक्ट्री में काम कर रहे बाकी कर्मचारियों से भी इस बारे में जानकारी जुटाएगी. बहरहाल ये पहला मामला नहीं है जहां फैक्ट्री की लापरवाही के चलते कर्मचारी की मौत हुई है. पहले भी कई बार देखने को मिला है कि फैक्ट्री मालिक अपनी थोड़ी सी बचत के चलते फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों और कर्मचारियों की जान की परवाह नहीं करते हैं और इस वजह से कई मजदूर हादसों का शिकार हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार