करनाल: करनाल में संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी मामले में आतंकी परमिंदर को 3 दिन के प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया (terrorist arrested in karnal) है. जिसके बाद से सीआईए टू की टीम उसे पंजाब के फिरोजपुर और लुधियाना ले जाकर मामले की जांच कर रही है. दरअसल परमिंदर ने यहीं पर सभी गाड़ियां बेची थी. करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया (SP Karnal Ganga Ram Punia) ने बताया कि फर्जी आरसी मामले की जांच में खुलासा हुआ था कि परमिंदर ने फर्जी आरसी मामले में पहले गिरफ्तार हुए आरोपी नितिन और सनी उर्फ संदीप से अलग-अलग समय पर फर्जी आरसी के साथ छह फर्जी नंबर की गाड़ियां खरीदी थी. जिनको उसने और ज्यादा मुनाफे के साथ आगे को बेच दिया था.
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम परमिंदर को फिरोजपुर और लुधियाना ले जाकर इन्हीं गाड़ियों को बरामद करने का प्रयास कर रही (suspected terrorist fake RC) है. इसके अलावा अन्य जरूरी जानकारियां भी एकत्रित करने के लिए परमिंदर से गहनता से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि 5 मई को करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा से हरियाणा पुलिस ने चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था.
जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई. करनाल पुलिस ने मधुबन थाने में उनके ऊपर एफआईआर भी दर्ज की थी. जिसके बाद चारों आतंकियों को करनाल कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने चारों आतंकियों को दस दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया था. 10 दिन का रिमांड पूरा होने के बाद फिर से चारों आतंकियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहा से उन्हें फिर रिमांड मिला है.
ये भी पढ़ें: संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी मामला: दो को 3 दिन की पुलिस रिमांड, पूछताछ के लिए ले जाया जाएगा तेलंगाना