करनाल: कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में इस समय डर बना हुआ है. भारत में भी कई मरीज कोरोना वायरस के आने के कारण लोगों में दहशत बनी हुई है. कोरोना को लेकर हरियाणा सरकार भी अलर्ट पर है.
प्रदेश सरकार ने सभी रैलियां, कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. वहीं करनाल जिला स्वास्थ्य विभाग भी किसी भी तरह की स्तिथि से निपटने पूरी तरह तैयार है. नागरिक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है.
ये भी पढ़िए: कोरोना वायरस का हरियाणा में क्या है असर? जानें पल-पल की अपडेट
लोगों को कोरोना वायरस के बचाव के लिए अनाउसमेंट के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. अस्पताल में कर्मचारियों द्वारा सफाई व्यवस्था का पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है. हर 2 घंटे बाद अस्पताल में कर्मचारी सफाई करते नजर आ रहे हैं.
बहरहाल कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सरकार कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहती और लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़िए: CORONA EFFECT: हरियाणा में सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित