करनाल: हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. इस बीच करनाल जिले से राहत भरी खबर आई है. करनाल जिले से गुरुवार को रिकॉर्ड 421 कोरोना सैम्पल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट आ गई है. सभी 421 सैम्पल नेगेटिव मिले हैं.
करनाल उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि शुक्रवार को करनाल जिले में कोरोना का कोई भी पॉजिटिव मामला नहीं मिला है. जिले में अभी स्थिति काबू में है, 125 पॉजिटिव केसों में से 49 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले में दो कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो गई है. जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा अब गुरुकुल नीलोखेड़ी में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. जहां कोविड के लक्षण पाए जाने वाले मरीजों को रखा जाएगा.
जिले में कोरोना की स्थिति
अब तक करनाल जिले में 125 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं. जिसमें से 74 केस एक्टिव हैं. 49 लोग अपने घर स्वास्थ्य होकर जा चुके है. वहीं दो व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
कोरोना से ऐसे बचें
निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिलावासी प्रशासन का सहयोग करें, अपनी जिम्मेदारी समझें. घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें, भीड़भाड़ वाले स्थान पर ना खड़े हो. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और अपने हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करते रहें ताकि इस महामारी पर अंकुश लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें- क्या नूंह के गांवों से पलायन कर रहे हैं हिंदू? देखिए ईटीवी भारत की आंखे खोलने वाली पड़ताल