करनाल: इंद्री विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम करनाल की वसंत विहार कॉलोनी में पक्की गलियां तथा सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के कार्य में अधिकारी तेजी लाएं ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पडें. ये हिदायत खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने इंद्री स्थित कैंप कार्यालय में नगर निगम के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं.
ये भी पढ़ें- मनोहर सरकार करेगी प्रोजेक्ट ऑफिसर्स की भर्ती, 40 हजार रुपए देगी सैलरी
इस दौरान उन्होंने जनता दरबार लगाकर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं भी सुनी और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया. शुक्रवार को जनता दरबार में करीब 150 समस्याओं को सुना गया.
ये भी पढ़ें- 10वीं, 12 वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा आज, प्रदेशभर में बने 255 परीक्षा केंद्र
मंत्री कंबोज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि वसंत विहार करनाल नगर निगम की पुरानी कॉलोनी है. वसंत विहार में सीवरेज, पानी की निकासी और पेयजल सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं, लेकिन गलियां पक्की करने का कार्य नहीं हो पाया जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बैठक के दौरान अधिकारियों को जनहित में जल्द से जल्द गलियां पक्की करने का कड़ा निर्देश दिया गया है ताकि मानसून के सीजन में लोगों को सुविधा मिल सके. साथ ही निगम के अंतर्गत गांवों में मुख्य समस्याओं को दूर करने का आदेश दिया. पिछले दिनों हुए अपराध से संबंधित मामलों में पुलिस अधीक्षक से फीडबैक लिया और इन्हें जल्द सुलझाने के लिए कहा.