करनाल: जिला नगर योजनाकार व नगर निगम की टीम ने मंगलवार को अल्फा सिटी से गुजरने वाले व गांव बलड़ी-कैलाश को जाने वाले रिवेन्यू रास्ते पर किए गए अवैध कब्जे हटाए. यहां कुछ लोगों व जैम्स इंटरनेशनल स्कूल द्वारा अवैध रूप से कब्जे किए गए थे.
टीम द्वारा करीब 5 कनाल रिवेन्यू रास्ते को कब्जा मुक्त करवाया गया. कब्जाधारियों ने निगम की डेमोलिशन टीम की कार्रवाई का हालांकि विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस बल के होते उनकी एक ना चली और निगम द्वारा रास्ते को अपने कब्जे में ले लिया गया.
करीब 2 घंटे तक चली कार्रवाई में जेसीबी की मदद से अवैध रूप से बनाई गई बाउंड्री वाल, बेरिकेडिंग व खेती को ध्वस्त कर दिया गया. कार्रवाई को लेकर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गगनदीप सिंह की ओर से आदेश जारी किए गए थे, जबकि पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) के कार्यकारी अभियंता दलेल दहिया को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया था.
दूसरी ओर टीकरी-कैलाश रोड पर पालम कॉलोनी के नजदीक करीब 4 एकड़ में बस रही अवैध कॉलोनी में जिला नगर योजनाकार व नगर निगम की संयुक्त टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ तोड़-फोड़ को लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान जेसीबी की मदद से निर्माणाधीन डीपीसी व सड़कों को तोड़ा गया.
जिला नगर योजनाकार विक्रम कुमार ने बताया कि जिन व्यक्तियों के निर्माणों को गिराया गया है, वे सभी अवैध रूप से किए गए थे. इसे रोकने के लिए नगर निगम की ओर से हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 के तहत नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन उनके द्वारा अवैध निर्माण को रोका नहीं गया, फलस्वरूप तोड़-फोड़ की कार्रवाई अमल में लाई गई.
ये भी पढ़ें- बैंक हड़ताल से करनाल के लोग हुए परेशान, एटीएम भी हुए खाली