ETV Bharat / city

आसमान छू रहे सब्जियों के भाव, नींबू और मिर्च ने फिर लगाया शतक

हरियाणा में फल सब्जियों के दाम रोजाना बदल रहे हैं. प्रदेश में आए दिन हरी सब्जियों की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज फिर हरियाणा सब्जी मंडी एसोसिएशन ने नए दाम (Fruits and Vegetables Price in Haryana) जारी कर दिए हैं. जानें आज क्या हैं हरियाणा में फल सब्जियों के दाम.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 9:26 AM IST

करनाल: हरियाणा में फल और सब्जियों के दाम जारी (Fruits and Vegetables Price in Haryana) हो गए हैं. आलू, टमाटर, प्याज समेत हरी सब्जियों की कीमत में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में पिछले सप्ताह हुई बारिश का असर सब्जियों के भाव में देखने को मिल रहा है. अगर मटर की बात करें तो मटर के दाम (Vegetable Price Hike In Haryana) आसमान छू रहे हैं, जो आम आदमी की पहुंच से दूर है.

मटर आज ₹210 प्रति किलो के हिसाब से मिल रही है. इसके महंगे होने का मुख्य कारण ये बताया जा रहा है कि दूसरे राज्यों से मटर हरियाणा की सब्जी मंडी में पहुंच रही है और कम मात्रा में ही मटर यहां पहुंच रही है. जिसके चलते ये महंगी हो गई है. हरियाणा में बारिश होने के कारण अदरक 70 रुपये किलो तक महंगा हो गया है. वहीं, हरियाणा के मंडियों में नींबू 100 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. हरियाणा में टमाटर के दाम (Tomato Price In Haryana) 60 रुपये प्रति किलो हो गया है.

सब्जीदाम प्रतिकिलो
गाजर60 रुपये
आलू25 रुपये
टमाटर60 रुपये
गोभी50 रुपये
प्याज35 रुपये
खीरा30 रुपये
पालक50 रुपये
धनिया140 रुपये
नींबू100 रुपये
शिमला मिर्च140 रुपये
मूली40 रुपये
अदरक70 रुपये
मशरूम130 रुपये
फ्रांस बीन70 रुपये
हरी मिर्च100 रुपये
भिंडी60 रुपये
लौकी40 रुपये
कद्दू30 रुपये
तोरई60 रुपये
करेला60 रुपये
मटर210 रुपये

वहीं, दूसरी ओर हरियाणा में फलों के दाम (Fruit Price In Haryana) में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले त्योहारी सीजन में फलों की कीमतों में भी उछाल आ सकता है. ताजा जारी कीमतों के मुताबिक हरियाणा में केला 50 रुपये प्रति दर्जन के हिसाब से बिक रहा है. वहीं, अनार 200 रुपये प्रति किलो और सेब 80 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है. चलिए जानते हैं आज क्या है हरियाणा में फलों की कीमत

फलदाम प्रतिकिलो/ दर्जन
सेब80 रुपये
केला50 रुपये
अनार200 रुपये
मौसमी50 रुपये
नारियल पानी60 रुपये
पपीता40 रुपये
अमरूद80 रुपये
संतरा90 रुपये
नारियल पानी60 रुपये

हरियाणा में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसकी वजह से फसलें और सब्जियां खेतों में ही खराब हो गई. इसकी वजह से भी सब्जियां महंगी हई है. वहीं, दूसरी ओर फलों के दाम में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं है, लेकिन उम्मीद है आने वाले वक्त में फलों के दाम भी कुछ कम हो सकते हैं. इन दिनों मंडियों में फल सब्जियों की आवक में सुधार हो रहा है.

करनाल: हरियाणा में फल और सब्जियों के दाम जारी (Fruits and Vegetables Price in Haryana) हो गए हैं. आलू, टमाटर, प्याज समेत हरी सब्जियों की कीमत में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में पिछले सप्ताह हुई बारिश का असर सब्जियों के भाव में देखने को मिल रहा है. अगर मटर की बात करें तो मटर के दाम (Vegetable Price Hike In Haryana) आसमान छू रहे हैं, जो आम आदमी की पहुंच से दूर है.

मटर आज ₹210 प्रति किलो के हिसाब से मिल रही है. इसके महंगे होने का मुख्य कारण ये बताया जा रहा है कि दूसरे राज्यों से मटर हरियाणा की सब्जी मंडी में पहुंच रही है और कम मात्रा में ही मटर यहां पहुंच रही है. जिसके चलते ये महंगी हो गई है. हरियाणा में बारिश होने के कारण अदरक 70 रुपये किलो तक महंगा हो गया है. वहीं, हरियाणा के मंडियों में नींबू 100 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. हरियाणा में टमाटर के दाम (Tomato Price In Haryana) 60 रुपये प्रति किलो हो गया है.

सब्जीदाम प्रतिकिलो
गाजर60 रुपये
आलू25 रुपये
टमाटर60 रुपये
गोभी50 रुपये
प्याज35 रुपये
खीरा30 रुपये
पालक50 रुपये
धनिया140 रुपये
नींबू100 रुपये
शिमला मिर्च140 रुपये
मूली40 रुपये
अदरक70 रुपये
मशरूम130 रुपये
फ्रांस बीन70 रुपये
हरी मिर्च100 रुपये
भिंडी60 रुपये
लौकी40 रुपये
कद्दू30 रुपये
तोरई60 रुपये
करेला60 रुपये
मटर210 रुपये

वहीं, दूसरी ओर हरियाणा में फलों के दाम (Fruit Price In Haryana) में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले त्योहारी सीजन में फलों की कीमतों में भी उछाल आ सकता है. ताजा जारी कीमतों के मुताबिक हरियाणा में केला 50 रुपये प्रति दर्जन के हिसाब से बिक रहा है. वहीं, अनार 200 रुपये प्रति किलो और सेब 80 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है. चलिए जानते हैं आज क्या है हरियाणा में फलों की कीमत

फलदाम प्रतिकिलो/ दर्जन
सेब80 रुपये
केला50 रुपये
अनार200 रुपये
मौसमी50 रुपये
नारियल पानी60 रुपये
पपीता40 रुपये
अमरूद80 रुपये
संतरा90 रुपये
नारियल पानी60 रुपये

हरियाणा में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसकी वजह से फसलें और सब्जियां खेतों में ही खराब हो गई. इसकी वजह से भी सब्जियां महंगी हई है. वहीं, दूसरी ओर फलों के दाम में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं है, लेकिन उम्मीद है आने वाले वक्त में फलों के दाम भी कुछ कम हो सकते हैं. इन दिनों मंडियों में फल सब्जियों की आवक में सुधार हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.