करनाल: जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. सोमवार को 5 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. 4 केस चमन गार्डन से आए हैं जबकि 1 केस राजीव कॉलोनी इलाके से आया है. करनाल के चमन गॉर्डन के जिस घर में बीते दिन 3 केस सामने आए थे. उसी के परिवार के 4 सदस्य आज पॉजिटिव आए हैं. अब एक ही परिवार के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं.
दरसअल, इनके परिवार में से कुछ लोग दिल्ली गए थे, वहां से जब वापस आए तो सीधा घर आ गए. कपड़ा मार्किट में दुकान है वहां चले गए और लगातार लोगों के बीच में रहे. लेकिन कुछ दिनों के बाद जब कोरोना टेस्ट करवाने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो परिवार के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अभी इनके संपर्क में आए कई लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
दूसरा केस राजीव कॉलोनी का है. यहां 37 साल का कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की है. अब राजीव कॉलोनी के उस इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. जहां पर कोरोना पॉजिटिव केस मिला है.
प्रशासन लगातार लोगों से यही अपील कर रहा है कि अगर आप दिल्ली-एनसीआर से वापस आ रहे हैं या किसी दूसरे राज्य से आ रहे हैं तो अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं. क्योंकि करनाल में आने वाले पॉजिटिव कोरोना केस में अधिकतर की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की है.
बता दें कि करनाल में अब एक्टिव केसों की संख्या 15 हो गई हैं. वहीं कुल केस 32 हो गए हैं. 16 ठीक होकर घर चले गए हैं जबकि 1 की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने प्रॉपर्टी टैक्स पर ब्याज माफ किया