करनाल: कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में लॉक डाउन लगाया गया है. जिसके कारण लोगों की शादियां तक रुक गई हैं. करनाल के एक परिवार ने शादी के लिए 4 लोगों की परमिशन मांगी हैं. ताकि शादी की रस्म को निभाया जा सके.
परिवार का कहना है की अगले 8 महीने तक कोई मुहर्त नहीं है. इसलिए वो 2 अप्रैल को शादी करने के लिए महज 4 लोगों की परमिशन चाहते हैं. परिवार का कहना है कि प्रशासन एक घंटे की परमिशन दे दे, हम लड़की वालों के घर जाकर, रस्म करके अपनी बहू को ले आएंगे.
इस परिवार ने रोड पास के लिए प्रशासन की तरफ से दी गई ऑनलाइन सेवा पर अप्लाई करने की भी कोशिश की. लेकिन वेब साइट पर ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से वेबसाइट खुल नहीं रही, इसलिए परिवार के 3 सदस्य जिला सचिवालय पहुंचकर प्रशासन से परमिशन लेने के लिए आए हैं.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश जा रहे मजदूरों की प्रशासन ने की मदद, बच्चों की सुरक्षा का दिया भरोसा
2 अप्रैल को शादी है, 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है. ऐसे में परिवार का कहना है कि वो रामनवमी वाले दिन शादी करना चाहते थे क्योंकि आगे 8 महीने तक कोई शुभ मुहर्त नहीं है. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या प्रशासन लॉकडाउन में इस परिवार को शादी की इजाजत देता है या नहीं.