ETV Bharat / city

नशे की बड़ी खेप सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, ट्रक में जा रहा था उत्तराखंड - 2 क्विंटल चूरा पोस्त पकड़ा करनाल

करनाल में सीआईए वन की टीम ने एक नशा तस्कर को 2 क्विंटल चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी इंदौर से उत्तराखंड ट्रक में किराना के सामान के नीचे चूरा पोस्त छुपा कर ले जा रहा था.

drug peddler arrested karnal
drug peddler arrested karnal
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 8:12 PM IST

करनाल: सीएम सिटी में सीआईए की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. पिछले कुछ दिनों से नशा तस्करी के इनपुट गुप्त सूत्रों से पुलिस को प्राप्त हो रहे थे. ताजा प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआईए वन की टीम ने मुनक चौक नहर पुल असंध रोड पर नाका लगाकर एक आरोपी बिल्लू को 204 किलोग्राम चूरा पोस्त व ट्रक सहित गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए चूरा पोस्त की अनुमानित कीमत 6 से 7 बताई जा रही है. एसएचओ दीपेंद्र राणा ने बताया कि मिंटू नाम का एक व्यक्ति गांव झिंझाना उत्तर प्रदेश के पास का था, जो नशे का एक बड़ा तस्कर था. आरोपी बिल्लू उसके साथ नशा तस्करी का काम करता था.

नशे की बड़ी खेप सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, ट्रक में जा रहा था उत्तराखंड.

आरोपी यह नशे की बड़ी खेप चिप्स के रॉ मेटेरियल में छुपाकर ट्रक में लोड कर इंदौर से काशीपुर उत्तराखंड लेकर जा रहा था जिसको करनाल पुलिस की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है. करनाल पुलिस की ओर से आमजन को अपील है कि नशे से संबंधित जानकारी आप करनाल पुलिस के व्हॉट्सएप नंबर 85708 85704 पर दे सकते हैं. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा व उचित इनाम भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार के पास नहीं है मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रियों के नागरिकता संबंधी दस्तावेज-RTI

करनाल: सीएम सिटी में सीआईए की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. पिछले कुछ दिनों से नशा तस्करी के इनपुट गुप्त सूत्रों से पुलिस को प्राप्त हो रहे थे. ताजा प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआईए वन की टीम ने मुनक चौक नहर पुल असंध रोड पर नाका लगाकर एक आरोपी बिल्लू को 204 किलोग्राम चूरा पोस्त व ट्रक सहित गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए चूरा पोस्त की अनुमानित कीमत 6 से 7 बताई जा रही है. एसएचओ दीपेंद्र राणा ने बताया कि मिंटू नाम का एक व्यक्ति गांव झिंझाना उत्तर प्रदेश के पास का था, जो नशे का एक बड़ा तस्कर था. आरोपी बिल्लू उसके साथ नशा तस्करी का काम करता था.

नशे की बड़ी खेप सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, ट्रक में जा रहा था उत्तराखंड.

आरोपी यह नशे की बड़ी खेप चिप्स के रॉ मेटेरियल में छुपाकर ट्रक में लोड कर इंदौर से काशीपुर उत्तराखंड लेकर जा रहा था जिसको करनाल पुलिस की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है. करनाल पुलिस की ओर से आमजन को अपील है कि नशे से संबंधित जानकारी आप करनाल पुलिस के व्हॉट्सएप नंबर 85708 85704 पर दे सकते हैं. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा व उचित इनाम भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार के पास नहीं है मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रियों के नागरिकता संबंधी दस्तावेज-RTI

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.