करनाल: सीएम सिटी में सीआईए की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. पिछले कुछ दिनों से नशा तस्करी के इनपुट गुप्त सूत्रों से पुलिस को प्राप्त हो रहे थे. ताजा प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआईए वन की टीम ने मुनक चौक नहर पुल असंध रोड पर नाका लगाकर एक आरोपी बिल्लू को 204 किलोग्राम चूरा पोस्त व ट्रक सहित गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए चूरा पोस्त की अनुमानित कीमत 6 से 7 बताई जा रही है. एसएचओ दीपेंद्र राणा ने बताया कि मिंटू नाम का एक व्यक्ति गांव झिंझाना उत्तर प्रदेश के पास का था, जो नशे का एक बड़ा तस्कर था. आरोपी बिल्लू उसके साथ नशा तस्करी का काम करता था.
आरोपी यह नशे की बड़ी खेप चिप्स के रॉ मेटेरियल में छुपाकर ट्रक में लोड कर इंदौर से काशीपुर उत्तराखंड लेकर जा रहा था जिसको करनाल पुलिस की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है. करनाल पुलिस की ओर से आमजन को अपील है कि नशे से संबंधित जानकारी आप करनाल पुलिस के व्हॉट्सएप नंबर 85708 85704 पर दे सकते हैं. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा व उचित इनाम भी दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार के पास नहीं है मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रियों के नागरिकता संबंधी दस्तावेज-RTI