करनाल: नगर निगम करनाल (Karnal Municipal Corporation) के अंतर्गत आने वाली एक गौशाला को प्रशासन ने ठेके पर दे दिया है. अब इसका विरोध पूरे जिले में हो रहा है. आज कांग्रेस कार्यकर्ता इसका विरोध करने के लिए जिला सचिवालय पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा और इस गौशाला को ठेके पर दे जाने पर विरोध जताते हुए इस निर्णय को वापस लेने की मांग उठाई है.
कांग्रेस नेता त्रिलोचन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गौ वंश को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा में गौशाला (Gaushala in Haryana) खोलने की बात करती है. लाखों का फंड देने की बात कहते फिरते है लेकिन मौजूदा समय में सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा एक गौशाला को ठेके पर दे दिया गया है. जो दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ बातों तक ही सीमित रहती है. धरातल पर आकर गौ माता के प्रति वह अपना कोई भी वादा पूरा नहीं कर रहे. इसलिए वह मांग उठाते हैं कि गौशाला को ठेके पर दिए जाने वाले निर्णय को वापस लिया जाए ताकि गोवंश की रक्षा हो सके और सुचारू रूप से गौशाला को चलाया जा सके.
कांग्रेस नेत्री रानी कंबोज ने कहा है कि भाजपा सिर्फ दिखावे के लिए ही गौ माता के प्रति अपने बड़े-बड़े भाषण देती है. धरातल पर आकर कोई नहीं देखता कि किस हालात में गौशाला में गौ माता जी रही हैं. अगर कोई अच्छे गौशाला चल रही है तो उसको यह ठेके पर दे कर एक नई प्रथा का चलन शुरु कर रहे हैं. हम इसका विरोध कर रहे हैं.
रानी कंबोज ने कहा कि गौशाला के नाम 12 एकड़ जमीन भी है जिसको भी ठेके पर दे दिया गया है. इसको लेकर वह आज विरोध जाहिर करने के लिए लघु सचिवालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि इस 12 एकड़ जमीन पर गौशाला में जितने भी गाय हैं उनके लिए चारा उगाया जा सकता था लेकिन उसके लिए कदम ना उठा कर पैसे कमाने के लिए गौशाला की इस बार 12 एकड़ जमीन को ठेके पर दे दिया गया है जिसका वह विरोध करते हैं.
उन्होंने कहा कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में ही गौशाला की बेकद्री हो रही है तो पूरे प्रदेश में गौ माता के प्रति में कैसे अपना किया हुआ वायदा निभा सकते है. उन्होंने कहा कि आज यह एक छोटा सा प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री को इससे अवगत कराने के लिए था. अगर समय रहते ही इसके ऊपर कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार और प्रशासन के खिलाफ इस मामले को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन करेगी और सड़कों पर उतरेगी.