ETV Bharat / city

CM MANOHAR LAL KARNAL TOUR: करनाल के दौरे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, करेंगे इतने करोड़ों का उद्घाटन और शिलान्यास - KARNAL LATEST NEWS IN HINDI

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मंगलवार को करनाल के दौरे पर (CM MANOHAR LAL KARNAL TOUR) रहेंगे. इस दौरान वे करनाल में स्थित पंचायत भवन से 88 करोड़ 29 लाख रुपये की 4 विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास (INAUGURATE 4 DEVELOPMENT PROJECTS) करेंगे.

CM MANOHAR LAL KARNAL TOUR
करनाल के दौरे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल
author img

By

Published : May 24, 2022, 7:07 AM IST

करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज मंगलवार को करनाल (CM MANOHAR LAL KARNAL TOUR) पहुंचेंगे. यहां वे करीब 88 करोड़ 29 लाख रुपये की 4 विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास (INAUGURATE 4 DEVELOPMENT PROJECTS) करेंगे. इसमें करनाल-इंद्री रोड पर बलड़ी बाईपास के निकट नगर निगम करनाल की ओर से बनाए गए आत्म मनोहर मुनि महाराज की स्मृति में श्री घंटाकर्ण महावीर मनोहर द्वार का उद्घाटन होगा.

सीएम मनोहर लाल द्वारा करनाल में सिंचाई विभाग द्वारा बनवाई जा रही दो एसटीपी का भी उद्घाटन किया जाएगा. ये दोनो एसटीपी की क्षमता अलग-अलग होगी. इनमें से एक एसटीपी जो शिवकॉलोनी में बनाई जा रही है उसकी क्षमता आठ एमएलडी होगी. जबकि दूसरी हकीकत नगर में बनाई जा रही है. इस एसटीपी की क्षमता 10 एमएलडी होगी. यह परियोजना कृषि सूक्ष्म सिंचाई के लिए है. यह समुदाय आधारित और सौर ग्रिड संचालित होगी.

इसके अलावा नाबार्ड माइक्रो इरिगेशन के तहत करनाल में मौजूदा 50 एमएलडी क्षमता के एसटीपी पर भी सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा किए जाने वाले सौर ग्रिड संचालित एकीकृत सूक्ष्म सिंचाई बुनियादी ढांचे की स्थापना का शिलान्यास किया जाएगा. इसके अलावा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अन्य प्रोजेक्ट कैरवाली से मुंडोगढ़ी तक ड्रेन का पुर्निर्माण और इंद्री एस्केप की बुर्जी नंबर 1,45,000 से बुर्जी नंबर 1,59,000 तक खुदाई के लिए परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: AAP Mission Haryana: सांसद, विधायक समेत आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले हैं ये दिग्गज नेता ?

करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज मंगलवार को करनाल (CM MANOHAR LAL KARNAL TOUR) पहुंचेंगे. यहां वे करीब 88 करोड़ 29 लाख रुपये की 4 विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास (INAUGURATE 4 DEVELOPMENT PROJECTS) करेंगे. इसमें करनाल-इंद्री रोड पर बलड़ी बाईपास के निकट नगर निगम करनाल की ओर से बनाए गए आत्म मनोहर मुनि महाराज की स्मृति में श्री घंटाकर्ण महावीर मनोहर द्वार का उद्घाटन होगा.

सीएम मनोहर लाल द्वारा करनाल में सिंचाई विभाग द्वारा बनवाई जा रही दो एसटीपी का भी उद्घाटन किया जाएगा. ये दोनो एसटीपी की क्षमता अलग-अलग होगी. इनमें से एक एसटीपी जो शिवकॉलोनी में बनाई जा रही है उसकी क्षमता आठ एमएलडी होगी. जबकि दूसरी हकीकत नगर में बनाई जा रही है. इस एसटीपी की क्षमता 10 एमएलडी होगी. यह परियोजना कृषि सूक्ष्म सिंचाई के लिए है. यह समुदाय आधारित और सौर ग्रिड संचालित होगी.

इसके अलावा नाबार्ड माइक्रो इरिगेशन के तहत करनाल में मौजूदा 50 एमएलडी क्षमता के एसटीपी पर भी सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा किए जाने वाले सौर ग्रिड संचालित एकीकृत सूक्ष्म सिंचाई बुनियादी ढांचे की स्थापना का शिलान्यास किया जाएगा. इसके अलावा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अन्य प्रोजेक्ट कैरवाली से मुंडोगढ़ी तक ड्रेन का पुर्निर्माण और इंद्री एस्केप की बुर्जी नंबर 1,45,000 से बुर्जी नंबर 1,59,000 तक खुदाई के लिए परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: AAP Mission Haryana: सांसद, विधायक समेत आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले हैं ये दिग्गज नेता ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.