ETV Bharat / city

करनाल: तीन दिवसीय राष्ट्रीय डेयरी मेले का समापन, सैकड़ों पशुपालकों ने लिया हिस्सा - three day national dairy fair karnal

करनाल स्थित राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान में आयोजित तीन दिवसीय डेयरी मेले का आज समापन हो गया. यहां देश के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों पशुपालक अपने उत्तम किस्म के पशुओं के साथ राष्ट्रीय पशु मेले में भाग लेने पहुंचे थे.

closing of the three-day national dairy fair in karnal
तीन दिवसीय राष्ट्रीय डेयरी मेले का समापन
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 10:32 PM IST

करनाल: जिले में तीन दिवसीय डेयरी मेले का समापन हुआ. आपका बता दें कि प्रदेश डेयरी उद्योग तेजी से प्रगति कर रहा है. युवा हो अथवा महिलाएं आज डेयरी को अपना व्यवसाय बना रहे हैं. इस क्षेत्र में आय को दोगुना ही नहीं कई गुना बढ़ाने की क्षमता है. ये बात कोई और नहीं यहां के किसान बता रहे हैं. जो डेयरी के माध्यम से आज लाखों रुपये महीना कमा रहे हैं.

'राष्ट्रीय पशु मेले का समापन'

देश में डेयरी और पशुपालन के उज्ज्वल भविष्य का नजारा करनाल स्थित राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान में देखा जा सकता है जहां देश के विभिन्न राज्यों से सैंकड़ों पशुपालक अपने उत्तम किस्म के पशुओं के साथ राष्ट्रीय पशु मेले में भाग लेने पहुंचे थे. इन पशुओं में भी देसी नस्ल के पशुओं की संख्या काफी अधिक है.

तीन दिवसीय राष्ट्रीय डेयरी मेले का समापन

'देसी गाय का दूध होता है फायदेमंद'

देसी नस्ल के पशुओं की तरफ बढ़ते रुझान के बारे में संस्थान के निदेशक डॉ. एम एस चौहान और किसानों ने बताया कि देसी नस्ल की गायों का दूध अच्छे किस्म का होता है जो सेहत के लिए लाभदायक होता है. इसके अलावा इनमे बीमारी भी कम होती है.

करनाल: जिले में तीन दिवसीय डेयरी मेले का समापन हुआ. आपका बता दें कि प्रदेश डेयरी उद्योग तेजी से प्रगति कर रहा है. युवा हो अथवा महिलाएं आज डेयरी को अपना व्यवसाय बना रहे हैं. इस क्षेत्र में आय को दोगुना ही नहीं कई गुना बढ़ाने की क्षमता है. ये बात कोई और नहीं यहां के किसान बता रहे हैं. जो डेयरी के माध्यम से आज लाखों रुपये महीना कमा रहे हैं.

'राष्ट्रीय पशु मेले का समापन'

देश में डेयरी और पशुपालन के उज्ज्वल भविष्य का नजारा करनाल स्थित राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान में देखा जा सकता है जहां देश के विभिन्न राज्यों से सैंकड़ों पशुपालक अपने उत्तम किस्म के पशुओं के साथ राष्ट्रीय पशु मेले में भाग लेने पहुंचे थे. इन पशुओं में भी देसी नस्ल के पशुओं की संख्या काफी अधिक है.

तीन दिवसीय राष्ट्रीय डेयरी मेले का समापन

'देसी गाय का दूध होता है फायदेमंद'

देसी नस्ल के पशुओं की तरफ बढ़ते रुझान के बारे में संस्थान के निदेशक डॉ. एम एस चौहान और किसानों ने बताया कि देसी नस्ल की गायों का दूध अच्छे किस्म का होता है जो सेहत के लिए लाभदायक होता है. इसके अलावा इनमे बीमारी भी कम होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.