करनाल: मंगलवार को सीएम सिटी करनाल (Karnal) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां शहर के एक नामी वकील ने अपने चैंबर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या (Advocate suicide in karnal) कर ली. मृतक वकील का नाम विजय कुमार चोपड़ा (Vijay Kumar Chopra) है, जो लंबे समय से करनाल कोर्ट (Karnal Court) में प्रैक्टिस कर रहे थे. वहीं वकील विजय चोपड़ा द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही अन्य वकीलों में हड़कंप मच गया जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने चेंबर को सील कर दिया और FSL की टीम को मौके पर बुलाया गया. पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके से एक रिवॉल्वर और गोली का खोल मिला है. उन्होंने कहा कि फिलहाल शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर इन्होंने ये कदम क्यों उठाया.
ये भी पढ़े: रक्षाबंधन से पहले 5 बहनों का इकलौता भाई तालाब में डूबा, हत्या का आरोप
वहीं वकील विजय चोपड़ा (Vijay Kumar Chopra) की आत्महत्या की खबर मिलते ही परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक के दोस्तों का कहना है कि विजय चोपड़ा बहुत सज्जन व्यक्ति थे. उन्हें काम की भी कोई कमी नहीं थी और ना ही वो आर्थक रूप से कमजोर थे. लेकिन उन्होंने एसा खौफनाक कदम क्यों उठाया इस बारे में फिलहाल वो नहीं जानते हैं. वहीं पीड़ित परिजनों का कहना है कि विजय पिछले काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे. उनका डॉक्टर से इलाज भी चल रहा था. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वो आज आत्महत्या जैसा कदम उठा लेंगे.