ETV Bharat / city

KARNAL: गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम पर फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार, अवैध पिस्तौल भी बरामद - करनाल पुलिस ने पकड़ा आरोपी

करनाल पुलिस ने गैंगस्टर नीरज बवाना (Gangster Neeraj Bawana) का नाम पर फिरौती मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में 5 सितंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय करनाल में एक शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार
फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 6:26 PM IST

करनाल: जिला पुलिस करनाल की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने एक नामी गैंगस्टर का नाम लेकर लाखों रुपये की फिरौती मांगने की वारदात को अंजाम दिया था. इस संबंध में 5 सितंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय करनाल में एक शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसमें शिकायतकर्ता साहिल वर्मा वासी निलोखेड़ी ने बताया कि 3 सितंबर को रात के समय उसके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से फोन आया था. जैसे ही शिकायतकर्ता ने कॉल उठाई तो फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने अपने आप को गैंगस्टर नीरज बवाना (Gangster Neeraj Bawana) बताया और कहा कि वो तिहाड़ जेल से बात कर रहा है.

जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति शिकायतकर्ता से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने लगा और फिरौती की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. इस संबंध में शिकायतकर्ता के बयान पर थाना बुटाना में धारा 384, 506 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया और मामले की आगामी तफ्तीश डिटेक्टिव स्टाफ करनाल की टीम को सौंपी गई. तफ्तीश के दौरान 7 सितंबर को आरोपी शिमल, निवासी एरिया निलोखेड़ी जिला करनाल को एक अवैध पिस्तौल सहित जीटी रोड करनाल पर स्थित मयूर ढाबा के पास से गिरफ्तार किया गया था.

आरोपी से पूछताछ व अन्यविश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर आरोपी द्वारा फिरौती मांगने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा हुआ था. फिरौती मांगने वाले मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी काफी समय पहले शिकायतकर्ता के पास ड्राइवरी का काम करता था. जिसके बाद आरोपी ने पैसों की तंगी के चलते यूट्यूब से वीडियो देखकर फिरौती मांगने का प्लान बनाया और नामी गैंगस्टर बनकर शिकायतकर्ता से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने की वारदात को अंजाम दिया. ताकि नामी गैंगस्टर का नाम लेने से सामने वाला व्यक्ति डर के कारण आसानी से फिरौती की रकम दे दे. आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में डाककर्मी ने आपराधिक गैंग का सदस्य बताकर मांगी 20 लाख की फिरौती, पुलिस ने किया गिरफ्तार

करनाल: जिला पुलिस करनाल की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने एक नामी गैंगस्टर का नाम लेकर लाखों रुपये की फिरौती मांगने की वारदात को अंजाम दिया था. इस संबंध में 5 सितंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय करनाल में एक शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसमें शिकायतकर्ता साहिल वर्मा वासी निलोखेड़ी ने बताया कि 3 सितंबर को रात के समय उसके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से फोन आया था. जैसे ही शिकायतकर्ता ने कॉल उठाई तो फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने अपने आप को गैंगस्टर नीरज बवाना (Gangster Neeraj Bawana) बताया और कहा कि वो तिहाड़ जेल से बात कर रहा है.

जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति शिकायतकर्ता से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने लगा और फिरौती की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. इस संबंध में शिकायतकर्ता के बयान पर थाना बुटाना में धारा 384, 506 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया और मामले की आगामी तफ्तीश डिटेक्टिव स्टाफ करनाल की टीम को सौंपी गई. तफ्तीश के दौरान 7 सितंबर को आरोपी शिमल, निवासी एरिया निलोखेड़ी जिला करनाल को एक अवैध पिस्तौल सहित जीटी रोड करनाल पर स्थित मयूर ढाबा के पास से गिरफ्तार किया गया था.

आरोपी से पूछताछ व अन्यविश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर आरोपी द्वारा फिरौती मांगने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा हुआ था. फिरौती मांगने वाले मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी काफी समय पहले शिकायतकर्ता के पास ड्राइवरी का काम करता था. जिसके बाद आरोपी ने पैसों की तंगी के चलते यूट्यूब से वीडियो देखकर फिरौती मांगने का प्लान बनाया और नामी गैंगस्टर बनकर शिकायतकर्ता से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने की वारदात को अंजाम दिया. ताकि नामी गैंगस्टर का नाम लेने से सामने वाला व्यक्ति डर के कारण आसानी से फिरौती की रकम दे दे. आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में डाककर्मी ने आपराधिक गैंग का सदस्य बताकर मांगी 20 लाख की फिरौती, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.