ETV Bharat / city

तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी बाइक सवार को टक्कर, हादसे में पुलिसकर्मी की मौत

author img

By

Published : Jul 11, 2022, 5:11 PM IST

करनाल नेशनल हाईवे पर तरावड़ी रम्बा मोड़ (National Highway Tarawadi Karnal) पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद बोलेरो चालक फरार है.

National Highway Tarawadi Karnal
तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी बाइक सवार को टक्कर

करनाल: करनाल नेशनल हाईवे पर तरावड़ी रम्बा मोड़ (National Highway Tarawadi Karnal) पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना करनाल नेशनल हाईवे तरावड़ी रम्बा मोड़ की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

हादसे के बाद आरोपी बोलेरो चालक अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने बोलेरो चालक की गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है. बता दें कि मृतक तेज नारायण हरियाणा मधुबन पुलिस अकेडमी (Haryana Madhuban Police Academy) में ड्यूटी पर तैनात था. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह घटनास्थल पहुंचे.

जांच के बाद पता चला कि मृतक हरियाणा पुलिस में कार्यरत है. जिसका नाम तेज नारायण है. जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिवार वालों से संपर्क किया जा रहा है, जिससे उन्हें सूचना दी जा सके. वहीं जांच अधिकारी ने कहा कि आरोपी चालक की तलाश जारी है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

करनाल: करनाल नेशनल हाईवे पर तरावड़ी रम्बा मोड़ (National Highway Tarawadi Karnal) पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना करनाल नेशनल हाईवे तरावड़ी रम्बा मोड़ की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

हादसे के बाद आरोपी बोलेरो चालक अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने बोलेरो चालक की गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है. बता दें कि मृतक तेज नारायण हरियाणा मधुबन पुलिस अकेडमी (Haryana Madhuban Police Academy) में ड्यूटी पर तैनात था. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह घटनास्थल पहुंचे.

जांच के बाद पता चला कि मृतक हरियाणा पुलिस में कार्यरत है. जिसका नाम तेज नारायण है. जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिवार वालों से संपर्क किया जा रहा है, जिससे उन्हें सूचना दी जा सके. वहीं जांच अधिकारी ने कहा कि आरोपी चालक की तलाश जारी है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.