करनाल: जिले में कोरोना का कहर थमता दिख नहीं रहा है. आम जनता के साथ साथ फ्रंट लाइन वर्कर्स भी अब कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में 31 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं एक पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत हो गई है.
कोरोना योद्धा के तौर पर चाहे डॉक्टर हों या फिर मेडिकल स्टाफ या फिर पुलिस कर्मी, लॉकडाउन में कोरोना को दूर भगाने के लिए सब मिलकर काम कर रहे हैं. दिन हो या रात, धूप हो या बारिश पुलिसकर्मी लगातार लोगों को समझाने के लिए सड़क पर मिलते हैं. लेकिन इसी दौरान बहुत से फ्रंट लाइन वर्कर्स कोरोना संक्रमित भी हो रहे हैं.
करनाल एसपी गंगाराम पुनिया का कहना है कि नाकों पर, चौक चौराहों पर लोगों के सम्पर्क में आते हुए कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ जाता है. कोरोना संक्रमण इतना फैल गया है कि अब कोरोना फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी चपेट में ले लिया है. पिछले कुछ दिनों में 31 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. वहीं कोरोना से एक पुलिस कर्मी की मौत हुई है.
अपने परिवार से दूर, अपनी ज़िंदगी को संकट में डालकर ये पुलिसकर्मी लगातार सड़कों पर खड़े होकर डयूटी देते हैं ताकि हम सुरक्षित रह सकें. उम्मीद करते हैं ये पुलिस कर्मी जल्द ठीक होंगे और फिर से जनता की सेवा में जुट जाएंगे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में फिर घटे केस, मंगलवार को मिले 11637 नए कोरोना मरीज, 144 लोगों की गई जान