जींद: अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा चलाये विशेष अभियान के तहत सीआईए टीम ने तीन आरोपियों को लूट की योजना बनाते हुए काबू करने में कामयाबी हासिल की है. पूछताछ में आरोपियों ने एटीएम फ्रॉड की अनेक वारदातों का खुलासा किया है. जिनमें से लगभग 26 वारदातें जीन्द जिले में की थी.
कई फर्जी एटीएम किए बरामद
आरोपियों के कब्जे से एक पिस्तौल 315 बोर, दो जिन्दा रौन्द 315 बोर, एक कार, भारी मात्रा में फर्जी एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. जीन्द सीआईए इन्चार्ज मनोज वर्मा ने बताया कि हमारी सीआईए जीन्द की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए गांव ईक्क्स बस अड्डा पर मौजूद थी.
पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि जीन्द से हांसी रोड वन विभाग के पुराने ऑफिस के सामने एक कार में तीन लड़के, सुनील उर्फ सोनू पुत्र आत्माराम वासी थुराना, नवीन उर्फ जीतू पुत्र बलवान सिंह वासी गढ़वाल जिला सोनीपत व पवन उर्फ काला पुत्र सुबे सिंह वासी करसोला जिला जीन्द सवार हैं. जिनमें सुनील उर्फ सोनू पिस्तौल लिए हुए है जो कार में बैठकर आने-जाने वाली गाड़ियों को लूटने की योजना बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- उचाना महिला आत्महत्या मामला: मृतका के पति ने कहा- 3 दिन में न्याय नहीं मिला तो करूंगा आत्मदाह
पुलिस ने इसके इन तीनों को पकड़ लिया. आरोपी सोनू को नरवाना व जींद अदालत ने पीओ घोषित किया हुआ है जिसका पुराने गैंग के साथी के साथ पैसों के बंटवारे को लेकर झगड़ा हो गया था. इसलिए नवीन व अपने दूसरे साथियों के साथ मिलकर नया गैंग बनाया है जो 2017 से लगातार इस तरह की वारदातों को अंजाम देता आ रहा है.
एक बदमाश रहता था सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी में
आरोपियों ने बताया कि तीनों मे से एक को सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी में रखा जाता था ताकि लोगों को आसानी से विश्वास में लिया जा सके. आरोपी सोनू ने बताया कि इससे पहले उस पर हरियाणा के अनेक जिलों में लगभग 30 मुकदमें दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- कलायत में दिनदहाड़े दो दुकानदारों को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर