जींद: जिला में कोरोना वायरस से निपटने को लेकर किए गए इंतजामों को देखने के लिए विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में कोई भी सीनियर डॉक्टर नहीं मिलने के बाद विधायक ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए. बताया जा रहा है कि जींद में 8 कोरोना संक्रमित मामले होने के बाद भी अस्पताल में कोई सीनियर डॉक्टर का न होना सवाले निशान खड़े करता है.
विधायक ने उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया को फोन कर अस्पताल में सिविल सर्जन और पीएमओ के नहीं होने के बारे में अवगत करवाया. इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि सिविल सर्जन उनकी अनुमति लेकर मीटिंग में गए हैं. वहीं उपायुक्त से बात करने के बाद विधायक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में गए और वहां पर तैनात स्टाफ के बारे में जानकारी ली.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद में कोरोना मरीज की मौत, 55 साल के शख्स ने तोड़ा दम
एमएस ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड और आइसोलेशन वार्ड में ही डॉक्टरों की ड्यूटी रहती है. लेकिन विधायक उनकी बातों से संतुष्ट नहीं हुए और कोई भी सीनियर डॉक्टर तैनात नहीं होने पर सवाल उठाते रहे. विधायक ने कहा कि इस संकट की घड़ी में अस्पताल में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं है. इसकी रिपोर्ट तैयार करके स्वास्थ्य मंत्री को भेजी जाएगी.