जींद: सोमवार को जींद में इनेलो की राज्य स्तरीय बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने की. करीब 3 घंटे तक चली इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए जिसमें एसवाईएल आंदोलन करना मुख्य फैसला था.
इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि एसवाईएल के मुददे पर इस बार विधानसभा के सत्र में आवाज उठाएंगे और अगर सरकार ने कुछ नहीं किया तो आंदोलन करेंगे.
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी पार्टी ने लोगों के साथ धोखा किया. उन्होंने कहा कि लोगों ने जेजेपी को बीजेपी के खिलाफ वोट दिए थे और यही जेजेपी बीजेपी के साथ जाकर बिक गई. उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता पार्टी से नाराज होकर चले गए थे उन्हें वापस लाने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- सूरजकुंड मेले में लोगों का मन मोह रही हिमाचल से आई हजारों साल पुरानी मूर्तियां, देखें झलकियां