जींद: नरवाना बाईपास बनाने को लेकर व्यापारियों का धरना 13वें दिन भी जारी रहा. धरने के दौरान व्यापारियों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस मांग को लेकर है प्रदर्शन
दरअसल मामला नेशनल हाईवे दिल्ली-पटियाला मार्ग पर नरवाना में बाईपास रोड बनाने को लेकर है. व्यापारी विनोद मंगला ने कहा कि हमारा धरना 13 दिनों से जारी है और सरकार का एक भी प्रतिनिधि हमसे मिलने नहीं आया है. सरकार की अनदेखी के कारण व्यापारियों में काफी रोष है.
व्यापारियों का कहना है कि बाईपास की मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. यदि मांग को जल्दी पूरा नहीं किया गया तो आने वाले चुनावों में सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
ये भी पढ़े-NRC पर बोले दुष्यंत चौटाला, 'हिन्दू-मुस्लिम में टकराव पैदा करना चाह रहे मुख्यमंत्री'
इस कारण भी जरुरी है बाईपास
व्यापारियों का कहना है कि यदि सरकार दुकानों को गिराने की बजाए बाइपास का निर्माण करती है तो इससे दुकानदारों का रोजगार बच जाएगा और बाजार में भी रौनक बनी रहेगी. लोगों ने मांग की है कि सरकार दुकानदारों की मांग को पूरा करें, ताकि दुकानदारों का जीवन यापन चलता रहे. दुकानदारों को शहर की कई सामाजिक और व्यापारिक संगठनों का समर्थन भी मिलने लगा है.
कांग्रेस ने धरने को दिया समर्थन
इस मामले ने राजनीतिक रंग तब पकड़ा जब कांग्रेसी महिला नेत्री विधा दनौदा वहां पहुंची. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इनकी मांग का समर्थन करती है. हमारी सरकार आएगी तो हम इन व्यापारियों की मांग को तुरंत पूरा करेंगे.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेसी महिला नेता ने कहा कि सरकार की ओर से रोजगार देने की तो दूर, जो है उसको भी खत्म किया जा रहा है.