ETV Bharat / city

हरियाणा के 24 गांवों के लोग अब नहीं बताएंगे अपनी जाति, नाम के साथ लिखेंगे गांव का नाम - जात पात

जिले के गांव भौंसला में सर्वजातीय खेड़ा खाप की बैठक हुई. इस बैठक में आसपास के गांव के हर वर्ग के लोग पहुंचे. बैठक में सभी लोगों का विचार सुनने के बाद फैसला लिया गया कि खाप गांव-गांव, घर-घर जाकर जात-पात के जहर को खत्म करेगी.

सर्वजातीय खेड़ा खाप की बैठक
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 5:00 PM IST

Updated : Jul 2, 2019, 7:40 PM IST

जींद: जात-पात के फैल रहे जहर को खत्म करने के लिए और आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिए बांगर की सर्वजातीय खेड़ा खाप ने एक नई पहल की है. खाप के लोग अब अपने नाम के पीछे गोत्र न लिखकर गांव का नाम लिखेंगे. इतना ही नहीं 24 गांवों के लोगों के साथ बैठक कर उन लोगों को भी इस मुहिम से जोड़ा गया और धीरे-धीरे भाईचारे के इस अभियान को प्रदेश में बढ़ाया जाएगा.

देखिए विशेष रिपोर्ट

समाज में फैलते जहर को रोकने का फैसला
खाप के प्रधान सतबीर पहलवान का कहना है कि हर गांव में खाप प्रतिनिधि जाएंगे और लोगों को इस मुहिम के साथ जोड़ेंगे. जात-पात के जहर से समाज का जो ताना बाना टूट रहा है, उसे दोबारा से कायम करना है.

महिलाओं के लिए लोगों की बदलेगी सोच
वहीं इस पूरे मामले पर महिला प्रतिनिधि का कहना है कि इस फैसले से न सिर्फ लोग एक साथ आएंगे बल्कि महिलाओं के लिए लोगों की सोच में भी बदलाव आएगा.

पूरे में प्रदेश में चलाया जाएगा अभियान
खाप ने इस अभियान की शुरुआत बांगर से करने के बाद पूरे प्रदेश में करने की ठानी है. उम्मीद है कि बांगर की ये मुहिम निश्चित रूप से कारगार साबित होगी.

जींद: जात-पात के फैल रहे जहर को खत्म करने के लिए और आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिए बांगर की सर्वजातीय खेड़ा खाप ने एक नई पहल की है. खाप के लोग अब अपने नाम के पीछे गोत्र न लिखकर गांव का नाम लिखेंगे. इतना ही नहीं 24 गांवों के लोगों के साथ बैठक कर उन लोगों को भी इस मुहिम से जोड़ा गया और धीरे-धीरे भाईचारे के इस अभियान को प्रदेश में बढ़ाया जाएगा.

देखिए विशेष रिपोर्ट

समाज में फैलते जहर को रोकने का फैसला
खाप के प्रधान सतबीर पहलवान का कहना है कि हर गांव में खाप प्रतिनिधि जाएंगे और लोगों को इस मुहिम के साथ जोड़ेंगे. जात-पात के जहर से समाज का जो ताना बाना टूट रहा है, उसे दोबारा से कायम करना है.

महिलाओं के लिए लोगों की बदलेगी सोच
वहीं इस पूरे मामले पर महिला प्रतिनिधि का कहना है कि इस फैसले से न सिर्फ लोग एक साथ आएंगे बल्कि महिलाओं के लिए लोगों की सोच में भी बदलाव आएगा.

पूरे में प्रदेश में चलाया जाएगा अभियान
खाप ने इस अभियान की शुरुआत बांगर से करने के बाद पूरे प्रदेश में करने की ठानी है. उम्मीद है कि बांगर की ये मुहिम निश्चित रूप से कारगार साबित होगी.

Intro:

जात-पात का भेद मिटाने व् भाईचारे को बढ़ाने के लिए जींद की सर्वजातीय खेड़ा खाप ने लिया अहम फैसला 

24 गांव के लोग अब अपने अपने नाम के पीछे गोत्र न लिखकर लिखेंगे गांव का नाम 

नाम के साथ साथ अपने अपने वहिकलों और मकानों पर भी गोत्र या जाति न लिखने पर लगाई पाबंदी 

जात-पात का भेद मिटाने के लिए शुरू की गयी यह नई पहल   


एंकर : 

जात-पात का भेद मिटाने व् भाईचारे को बढ़ाने के लिए जींद की सर्वजातीय खेड़ा खाप ने अहम फैसला लिया है वह यह है की इस खाप के अंतर्गत आने वाले 24 गांव के लोग अब अपने अपने नाम के पीछे गोत्र न लिखकर गांव का नाम लिखेंगे | नाम के साथ साथ अपने अपने वहिकलों और मकानों पर भी गोत्र या जाति न लिखने पर पाबंदी लगाई गयी है | जात-पात का भेद मिटाने के लिए जींद की खाप द्वारा यह एक नई पहल शुरू की गयी हैं |  


Body:वी ओ :

हरियाणा के जींद जिले के गांव भौंसला में सर्वजातीय खेड़ा खाप की बैठक हुई | इस बैठक में आसपास के 24 गांवों के खाप नेता पहुंचे | बैठक में कहा गया की हम सब को गोत्र और जाती का भेदभाव मिटा कर इकठे मिल कर चलना है ऊंच नीच का भेदभाव मिटाना है | हम सभी ने इस बात का समर्थन किया है | 

बाइट :मुकता महिला प्रतिनिधि 



वी ओ :

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सतबीर पहलवान ने कहा की  कि हर कोई अपने नाम के पीछे अपना गोत्र लिखता है. इससे भी प्रतीत होता है कि अपनी जात को बढ़ावा दिया जा रहा है. एक-दूसरे के देखा-देखी वाहनों पर भी जात का नाम लिखा जाता है. गांवों में जाकर युवाओं, ग्रामीणों को प्रेरित करेंगे कि अपने नाम के पीछे गांव का नाम लिखे. गांव का नाम सबसे बड़ा होता है.अब हर गांव में खाप के प्रतिनिधि जाएंगे. इसको लेकर टीम भी बनाई गई है. हर गांव में एक कमेटी बनाई जाएगी जिसमें हर वर्ग के लोगों को शामिल किया जाएगा. युवाओं को भी इसके साथ जोड़ा जाएगा. आपस में जात-पात के जहर से जो ताना-बाना समाज का टूट रहा है उसको दोबारा से कायम किया जाएगा| 

बाइट : सतबीर पहलवान प्रधान

Conclusion:
Last Updated : Jul 2, 2019, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.