ETV Bharat / city

जींद रोहतक हाइवे पर कार में ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत - जींद एक्सीडेंट

जींद में एक ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी. ट्रक, कार को 50 मीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया. जिससे कार में सवार एक किशोर की मौत हो गई.

road accident in jind one died
road accident in jind one died
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 10:40 PM IST

जींद: जिले में सोमवार को हुए सड़क हादसे में एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. जींद- रोहतक हाई-वे पर अनूपगढ़ ओवरब्रिज के नीचे खड़ी खराब कार को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक, कार को 50 मीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया. जिससे कार में सवार एक किशोर की मौत हो गई. जबकि उसकी मां तथा नानी गंभीर रूप से घायल हो गईं.

हादसे में मृतक किशोर के मामा तथा ममेरा भाई बाल-बाल बच गए. घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया. किशोर के शव को सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है. सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

50 मीटर तक कार घसीटी

जुलाना वॉर्ड नम्बर 6 निवासी सुनील अपने बेटे मोहित, मां सुनेहरी, बहन पूनम, भांजे लक्की के साथ गांव बनियाखेड़ा से कार में सवार होकर जुलाना वापस लौट रहा था. गांव अनूपगढ़ ओवरब्रिज के निकट कार खराब हो गई. जिसके चलते वो कार को डिवाइडर पर खड़ा कर ठीक करवाने लगा. इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सीधी कार को टक्कर दे मारी और उसे घसीटता हुआ 50 मीटर दूर तक ले गया. जिसमें कार में सवार लक्की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां पूनम तथा नानी सुनेहरी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है.

घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक लक्की के शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल पहुंचाया. सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ट्रैफिक पुलिस सब इंस्पेक्टर जयवीर ने बताया कि हादसे में घायल दो महिलाओं को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है. जबकि मृतक बालक के शव को सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: पान-गुटखा खाकर थूकने से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का खतरा

जींद: जिले में सोमवार को हुए सड़क हादसे में एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. जींद- रोहतक हाई-वे पर अनूपगढ़ ओवरब्रिज के नीचे खड़ी खराब कार को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक, कार को 50 मीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया. जिससे कार में सवार एक किशोर की मौत हो गई. जबकि उसकी मां तथा नानी गंभीर रूप से घायल हो गईं.

हादसे में मृतक किशोर के मामा तथा ममेरा भाई बाल-बाल बच गए. घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया. किशोर के शव को सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है. सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

50 मीटर तक कार घसीटी

जुलाना वॉर्ड नम्बर 6 निवासी सुनील अपने बेटे मोहित, मां सुनेहरी, बहन पूनम, भांजे लक्की के साथ गांव बनियाखेड़ा से कार में सवार होकर जुलाना वापस लौट रहा था. गांव अनूपगढ़ ओवरब्रिज के निकट कार खराब हो गई. जिसके चलते वो कार को डिवाइडर पर खड़ा कर ठीक करवाने लगा. इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सीधी कार को टक्कर दे मारी और उसे घसीटता हुआ 50 मीटर दूर तक ले गया. जिसमें कार में सवार लक्की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां पूनम तथा नानी सुनेहरी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है.

घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक लक्की के शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल पहुंचाया. सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ट्रैफिक पुलिस सब इंस्पेक्टर जयवीर ने बताया कि हादसे में घायल दो महिलाओं को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है. जबकि मृतक बालक के शव को सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: पान-गुटखा खाकर थूकने से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का खतरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.