जींद: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार और पुलिस प्रशासन क्राइम पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही हैं. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो दिन दहाडे चोरी, लूट, हत्या की वारदातों को अंजाम देखकर फरार हो जाते हैं. ताजा मामला जींद के सफीदों से सामने आया है जहां एक भाई ने दूसरे भाई को मौत के घाट उतार दिया.
जींद के सफीदों से वीरवार को को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक बड़े भाई ने शराब के नशे के चलते अपने छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. बता दें कि मृतक की मां ने सफीदों शहर थाना पुलिस को इसकी शिकायत दी. जिसके बाद पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.
मृतक की मां शीला देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका छोटा बेटा 25 वर्षीय भूपेंद्र उर्फ भूपन घर पर सो रहा था. तभी उसका बड़ा बेटा देवेंद्र शराब के नशे में घर आया और भूपेंद्र की छाती पर चाकू से वार कर दिया. जिसमें उसका छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे घायल अवस्था में अस्पताल लेजाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़िए: 'हरियाणा के किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा आत्मनिर्भर भारत पैकेज'
वहीं थाना प्रभारी देवीलाल ने बताया कि आरोपी देवेंद्र उर्फ चांदी और मृतक भूपेंद्र उर्फ भूपन के बीच आपस में कहा सुनी होती रहती थी. उन्होंने बताया कि आरोपी शराब पीने का आदी था. जिसके चलते उसने अपने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृत्तक की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.