ETV Bharat / city

लुटेरी दुल्हन 4 लाख रुपए लेकर फरार, भागते हुए CCTV में हुई कैद - लुटेरी दुल्हन भागी जींद

हरियाणा के जींद जिले में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. आरोपी युवती अचानक रात को परिवार के सभी सदस्यों को नींद की गोली देकर 4 लाख रू लेकर फरार हो गई.

looteri dulhan case jind
looteri dulhan case jind
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 3:04 PM IST

जींद: पश्चिम बंगाल की रहने वाली रेशमा नाम की एक युवती ने जींद के अमित के साथ तीन महीने पहले शादी की थी. शादी के बाद पूरा परिवार जिले के गांव राजपुरा भैण में रह रहा था. पीड़ित अमित ने बताया कि उसकी शादी किसी जान पहचान वाले के माध्यम से हुई थी.

उन्होंने बताया कि आरोपी महिला पश्चिम बंगाल के अम्बाडी गांव जिला जलपाईगुड़ी की रहने वाली है. किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी लेकिन पता नहीं क्या हुआ की रेशमा रात के समय परिवार के सदस्यों को नींद की गोली देकर फरार हो गई.

लुटेरी दुल्हन 4 लाख रुपए लेकर फरार, भागते हुए CCTV में हुई कैद.

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष के वार पर डिप्टी सीएम का पलटवार, बोले- 10 साल के कार्यकाल में नहीं सुनी जनता की

अमित ने बताया की आरोपी महिला ने परिवार के सदस्यों को 8 नींद की गोली दी है जिसमें 2 अभी बाकी है जिसका खाली पत्ता घर पर ही पड़ा है. महिला घर से 4 लाख रूपये भी लेकर भाग गई है. भागते हुए आरोपी महिला घर के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

अमित ने बताया कि परिवार में चार सदस्य है- मां, पिता जी, बड़ा भाई. मेरी मां ने नया घर बनाने के लिए लोन लिया था और कुछ हमने जमा पूंजी की थी जिस पर आरोपी महिला ने हाथ साफ़ कर दिया है. रेशमा घर से नगदी के अलावा ज्वैलरी, मोबाइल फ़ोन भी लेकर भागी है. भाग जाने के बाद आरोपी फ़ोन से धमकी दे रहे हैं कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो पूरे परिवार के सदस्यों को मार दिया जाएगा.

मामले की शिकायत पाकर जींद सदर पुलिस ने धारा 328 और धारा 406 यानी क्रिमिनल ब्रीच ऑफ़ ट्रस्ट के तहत आरोपी महिला और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी और उसके साथियों की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: पंचकूलाः एजेएल और मानेसर लैंड स्कैम मामले में विशेष सीबीआई अदालत में हुई सुनवाई

जींद: पश्चिम बंगाल की रहने वाली रेशमा नाम की एक युवती ने जींद के अमित के साथ तीन महीने पहले शादी की थी. शादी के बाद पूरा परिवार जिले के गांव राजपुरा भैण में रह रहा था. पीड़ित अमित ने बताया कि उसकी शादी किसी जान पहचान वाले के माध्यम से हुई थी.

उन्होंने बताया कि आरोपी महिला पश्चिम बंगाल के अम्बाडी गांव जिला जलपाईगुड़ी की रहने वाली है. किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी लेकिन पता नहीं क्या हुआ की रेशमा रात के समय परिवार के सदस्यों को नींद की गोली देकर फरार हो गई.

लुटेरी दुल्हन 4 लाख रुपए लेकर फरार, भागते हुए CCTV में हुई कैद.

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष के वार पर डिप्टी सीएम का पलटवार, बोले- 10 साल के कार्यकाल में नहीं सुनी जनता की

अमित ने बताया की आरोपी महिला ने परिवार के सदस्यों को 8 नींद की गोली दी है जिसमें 2 अभी बाकी है जिसका खाली पत्ता घर पर ही पड़ा है. महिला घर से 4 लाख रूपये भी लेकर भाग गई है. भागते हुए आरोपी महिला घर के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

अमित ने बताया कि परिवार में चार सदस्य है- मां, पिता जी, बड़ा भाई. मेरी मां ने नया घर बनाने के लिए लोन लिया था और कुछ हमने जमा पूंजी की थी जिस पर आरोपी महिला ने हाथ साफ़ कर दिया है. रेशमा घर से नगदी के अलावा ज्वैलरी, मोबाइल फ़ोन भी लेकर भागी है. भाग जाने के बाद आरोपी फ़ोन से धमकी दे रहे हैं कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो पूरे परिवार के सदस्यों को मार दिया जाएगा.

मामले की शिकायत पाकर जींद सदर पुलिस ने धारा 328 और धारा 406 यानी क्रिमिनल ब्रीच ऑफ़ ट्रस्ट के तहत आरोपी महिला और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी और उसके साथियों की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: पंचकूलाः एजेएल और मानेसर लैंड स्कैम मामले में विशेष सीबीआई अदालत में हुई सुनवाई

Intro:
हरियाणा के जींद जिले में लूटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है | पश्चिम बंगाल की रहने वाली रेशमा नाम की एक युवती ने जींद के अमित के साथ तीन महीने पहले शादी की थी | शादी के बाद पूरा परिवार जिले के गाँव राजपुरा भैण में रह रहा था लेकिन आरोपी युवती अचानक रात को परिवार के सभी सदस्यों को नींद की गोली देकर फरार हो गई | भागते हुए आरोपी महिला घर के पास लगे CCTV में कैद हो गई |


Body:पीड़ित अमित ने बताया की उसकी शादी किसी जान पहचान वाले के माध्यम से तीन महीने पहले हुई थी | उन्होंने बताया की आरोपी महिला पश्चिम बंगाल के अम्बाडी गाँव जिला जलपाई गुड़ी की रहने वाली है | किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी लेकिन पता नहीं क्या हुआ की रेशमा रात के समय परिवार के सदस्यों को नींद की गोली देकर फरार हो गई | अमित ने बताया की आरोपी महिला ने परिवार के सदस्यों को 8 नींद की गोली दी है जिसमे 2 अभी बाकी है जिसका खाली पता घर पर ही पड़ा है |

बाइट अमित पीड़ित लड़का


अमित ने बताया की परिवार में चार सदस्य है मेरी माँ , पिता जी , बड़ा भाई और मै | मेरी माँ ने नया घर बनाने के लिए दो लोन लिए थे और कुछ हमने जमा पूंजी की थी जिस पर आरोपी महिला ने हाथ साफ़ कर दिया है | रेशमा घर से नगदी के अलावा ज्वेलरी , मोबाइल फ़ोन भी लेकर भागी है | भाग जाने के बाद आरोपी फ़ोन से धमकी दे रहे है की अगर मुकदमा वापिस नहीं लिया तो पुरे परिवार के सदस्यों को मार दिया जाएगा |

बाइट अमित



Conclusion:मामले की शिकायत पाकर जींद सदर पुलिस ने धारा 328 और धारा 406 यानी क्रिमिनल ब्रीच ऑफ़ ट्रस्ट के तहत आरोपी महिला और उसके साथ बाघीश मुंडा के खिला मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है | पीड़ित ने पुलिस में में दुल्हन द्वारा पैसे लूटने और घर से भागने की ंशिकायत दी है जिसकी गहनता से जांच की जा रही है |

बाइट डीएसपी चंद्रपाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.