जींद: अहिरका गांव में शराब ठेके पर करिंदे के सिर पर पिस्टल लगाकर 3 बदमाश गल्ले में रखे साढ़े 7 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. सदर थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. सदर थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात 3 युवकों के खिलाफ लूट की वारदात को अंजाम देने समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
फतेहाबाद जिले के जांडली गांव निवासी सुरेश कुमार ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अहिरका गांव में शराब ठेके पर करिंदे के तौर पर कार्यरत है. 6 जुलाई को करीब 8 बजे 3 युवक पैदल शराब ठेके पर आए. आते ही उनमें से 2 युवकों ने उसके सिर पर पिस्टल लगा ली और रुपए देने को कहा. उसने गल्ले की तरफ इशारा कर दिया. गल्ले में उस समय साढ़े 7 हजार के करीब रुपए पड़े थे.
तीसरे युवक ने गल्ले में रखे सारे रुपये समेट लिए और तीनों युवक मौके से फरार हो गए. उसके बाद मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गई. लूट की वारदात के समय एक गांव का व्यक्ति भी शराब ठेके पर आ रहा था. जब उसने करिंदे के सिर पर पिस्टल लगे दिखाई दिए तो वह वापस भाग गया. जांच अधिकारी एएसआई प्रेमस्वरूप ने बताया कि पुलिस ने करिंदे की शिकायत पर अज्ञात 3 युवकों के खिलाफ लूट को अंजाम देने समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
करिंदे सुरेश कुमार की चालाकी से 30 हजार रुपए की नकदी लुटने से बच गई. 3 बदमाश केवल गल्ले में रखे साढ़े 7 हजार रुपए ही लूटने में कामयाब हुए. करिंदे सुरेश कुमार ने लूट की वारदात से कुछ ही समय पहले 30 हजार रुपए की नकदी डस्टबिन में रख दी थी. जिसमें टूटी हुई कांच की बोतल तथा अन्य सामान पड़ा था. लुटेरों को थोड़ा सा भी शक नहीं हुआ कि डस्टबिन में भी रुपए हो सकते हैं. वहीं लुटेरों ने भी यही सोचा होगा कि ठेकेदार दिनभर की हुई सेल को ले गया होगा, तभी गल्ले में राशि कम है.