ETV Bharat / city

जींद किसान महापंचायत में राकेश टिकैत बोले- जब राजा डरता है तो किलेबंदी करता है - जींद में किसानों की महापंचायत

kisan mahapanchayat in jind
जींद में किसानों की महापंचायत
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 12:36 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 3:42 PM IST

15:37 February 03

टिकैत ने किसानों से की अभी दिल्ली कूच नहीं करने की अपील

  • जब-जब राजा डरता है, तब-तब किलेबंदी करता है- टिकैत
  • दिल्ली में कीलें लगाई जा रही हैं, हम वो अपने खेतों में भी लगाते हैं- टिकैत
  • अभी हमने बिल वापसी की बात की है, अगर गद्दी वापसी की बात हुई तो क्या करोगे- टिकैत
  • अभी जींद वालों को दिल्ली कूच की जरूरत नहीं है- टिकैत

14:44 February 03

जींद किसान महापंचायत में मंच टूटा, राकेश टिकैत भी थे मंच पर मौजूद

टिकैत ने किसानों से की अभी दिल्ली कूच नहीं करने की अपील
  • जींद: किसान महापंचायत के दौरान मंच गिरा
  • मंच पर मौजूद थे किसान नेता राकेश टिकैत

14:23 February 03

महापंचायत में किसानों ने कई प्रस्ताव पास किए

महापंचायत में किसानों ने कई प्रस्ताव पास किए

महापंचायत में किसानों ने ये प्रस्ताव पास किए.

  1. तीनों कृषि कानून वापस हों.
  2. एमएसपी पर फसल बिकना तय हो.
  3. स्वामीनाथन रिपोर्ट को तुरंत प्रभाव से लागू करो.
  4. 26 जनवरी को दिल्ली में हुए बवाल के दौरान पकड़े गए किसानों को रिहा करो.

14:21 February 03

राकेश टिकैत पहुंचे कंडेला गांव, थोड़ी देर में किसानों को करेंगे संबोधित

किसान नेता राकेश टिकैत जींद के कंडेला गांव पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में किसानों को संबोधित करेंगे

13:03 February 03

प्राइवेट बसों की छत पर बैठकर कंडेला गांव पहुंचे किसान

जींद के कंडेला गांव में किसान प्राइवेट बसों की छत पर बैठकर किसान महापंचायत में पहुंच रहे हैं. किसान जय जवान और जय किसान के नारे भी लगा रहे हैं. 

12:41 February 03

महापंचायत में पहुंचें किसान नेता राकेश टिकैत

महापंचायत के लिए स्टेज तैयार, कुछ ही देर में पहुंचेंगे राकेश टिकैत

जींद में होने वाली किसान महापंचायत के लिए स्टेज भी तैयार हो चुका है. किसान नेता राकेश टिकैत कुछ ही देर में जींद पहुंचेंगे. जिसके बाद कंडेला खाप उनका सम्मान करेगी. यहां से 6 फरवरी को होने वाले राष्ट्रव्यापी चक्का जाम के लिए आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

12:37 February 03

महापंचायत में हजारों किसान शामिल

महापंचायत में हजारों किसान शामिल

किसान महापंचायत के लिए हजारों की संख्या में किसान पहुंच रहे हैं. कंडेला गांव में बनाया गया पूरा ग्राउंड लगभग भर चुका है.

12:29 February 03

महापंचायत लाइव

जींद: 6 फरवरी को देशव्यापी चक्का जाम के ऐलान के बाद किसान आंदोलन फिर से गति पकड़ने लगा है. किसान लगातार दिल्ली की और कूच कर रहे हैं. वहीं हरियाणा में किसानों को इकट्ठा करने के लिए महापंचायतों का दौर जारी है. आए दिन अलग-अलग जिलों में महापंचायत की जा रही हैं. चक्का जाम के ऐलान के बाद जींद के कंडेला में कुछ ही देर में महापंचायत होगी. जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचेंगे.

15:37 February 03

टिकैत ने किसानों से की अभी दिल्ली कूच नहीं करने की अपील

  • जब-जब राजा डरता है, तब-तब किलेबंदी करता है- टिकैत
  • दिल्ली में कीलें लगाई जा रही हैं, हम वो अपने खेतों में भी लगाते हैं- टिकैत
  • अभी हमने बिल वापसी की बात की है, अगर गद्दी वापसी की बात हुई तो क्या करोगे- टिकैत
  • अभी जींद वालों को दिल्ली कूच की जरूरत नहीं है- टिकैत

14:44 February 03

जींद किसान महापंचायत में मंच टूटा, राकेश टिकैत भी थे मंच पर मौजूद

टिकैत ने किसानों से की अभी दिल्ली कूच नहीं करने की अपील
  • जींद: किसान महापंचायत के दौरान मंच गिरा
  • मंच पर मौजूद थे किसान नेता राकेश टिकैत

14:23 February 03

महापंचायत में किसानों ने कई प्रस्ताव पास किए

महापंचायत में किसानों ने कई प्रस्ताव पास किए

महापंचायत में किसानों ने ये प्रस्ताव पास किए.

  1. तीनों कृषि कानून वापस हों.
  2. एमएसपी पर फसल बिकना तय हो.
  3. स्वामीनाथन रिपोर्ट को तुरंत प्रभाव से लागू करो.
  4. 26 जनवरी को दिल्ली में हुए बवाल के दौरान पकड़े गए किसानों को रिहा करो.

14:21 February 03

राकेश टिकैत पहुंचे कंडेला गांव, थोड़ी देर में किसानों को करेंगे संबोधित

किसान नेता राकेश टिकैत जींद के कंडेला गांव पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में किसानों को संबोधित करेंगे

13:03 February 03

प्राइवेट बसों की छत पर बैठकर कंडेला गांव पहुंचे किसान

जींद के कंडेला गांव में किसान प्राइवेट बसों की छत पर बैठकर किसान महापंचायत में पहुंच रहे हैं. किसान जय जवान और जय किसान के नारे भी लगा रहे हैं. 

12:41 February 03

महापंचायत में पहुंचें किसान नेता राकेश टिकैत

महापंचायत के लिए स्टेज तैयार, कुछ ही देर में पहुंचेंगे राकेश टिकैत

जींद में होने वाली किसान महापंचायत के लिए स्टेज भी तैयार हो चुका है. किसान नेता राकेश टिकैत कुछ ही देर में जींद पहुंचेंगे. जिसके बाद कंडेला खाप उनका सम्मान करेगी. यहां से 6 फरवरी को होने वाले राष्ट्रव्यापी चक्का जाम के लिए आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

12:37 February 03

महापंचायत में हजारों किसान शामिल

महापंचायत में हजारों किसान शामिल

किसान महापंचायत के लिए हजारों की संख्या में किसान पहुंच रहे हैं. कंडेला गांव में बनाया गया पूरा ग्राउंड लगभग भर चुका है.

12:29 February 03

महापंचायत लाइव

जींद: 6 फरवरी को देशव्यापी चक्का जाम के ऐलान के बाद किसान आंदोलन फिर से गति पकड़ने लगा है. किसान लगातार दिल्ली की और कूच कर रहे हैं. वहीं हरियाणा में किसानों को इकट्ठा करने के लिए महापंचायतों का दौर जारी है. आए दिन अलग-अलग जिलों में महापंचायत की जा रही हैं. चक्का जाम के ऐलान के बाद जींद के कंडेला में कुछ ही देर में महापंचायत होगी. जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचेंगे.

Last Updated : Feb 3, 2021, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.