ETV Bharat / city

जींद: खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने मास्क बनाने के लिए दान किया 102 मीटर कपड़ा - खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड कोरोना सहायता जींद

कोरोना संकट के दौरान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड भी लोगों की सहायता के लिए आगे आया है. बोर्ड की चैयरपर्सन गार्गी कक्कड़ ने 102 मीटर सूती कपड़ा जींद जिले के लिए भिजवाया है.

jind
jind
author img

By

Published : May 15, 2020, 11:25 AM IST

जींद: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन के प्रयास लगातार जारी है. इसको लेकर विभिन्न व्यापारिक, धार्मिक संगठन, गैर सरकारी संस्थाएं व समाज के कई गणमान्य व्यक्ति भी अपने स्तर पर सहयोग कर रहे हैं. अब खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड भी लोगों की सहायता के लिए आगे आया है.

बोर्ड ने 102 मीटर सूती कपड़ा जींद जिले के लिए भिजवाया है. बुधवार को खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के जिला प्रबंधक ने जरूरतमंद लोगों को मास्क उपलब्ध करवाने के लिए 102 मीटर सूती कपड़ा उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया को सौंपा. इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोई नया केस नहीं, 40 स्वस्थ होकर पहुंचे घर

जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चैयरपर्सन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से कोरोना संकट के बीच यह सहायता जरूरतमंद लोगों के लिए काफी लाभदायक साबित होगी. उन्होंने कहा कि इस सुती कपड़े से मास्क तैयार करवाकर जरूरतमंद लोगों को मुहैया करवाये जायेंगे.

मास्क बनाने का कार्य सहकारी चीनी मिल जींद के टेलरों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंपा जायेगा. डीसी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस कपड़े को तुरंत टेलरों व स्वयं सहायता समूहों तक पहुंचाये, जैसे ही मास्क तैयार हो जायेंगे तुरंत इनको जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम करवाया जायेगा ताकि कोई भी व्यक्ति मास्क से वंचित न रहे.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का अकड़ा पहुंचा 170

जींद: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन के प्रयास लगातार जारी है. इसको लेकर विभिन्न व्यापारिक, धार्मिक संगठन, गैर सरकारी संस्थाएं व समाज के कई गणमान्य व्यक्ति भी अपने स्तर पर सहयोग कर रहे हैं. अब खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड भी लोगों की सहायता के लिए आगे आया है.

बोर्ड ने 102 मीटर सूती कपड़ा जींद जिले के लिए भिजवाया है. बुधवार को खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के जिला प्रबंधक ने जरूरतमंद लोगों को मास्क उपलब्ध करवाने के लिए 102 मीटर सूती कपड़ा उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया को सौंपा. इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोई नया केस नहीं, 40 स्वस्थ होकर पहुंचे घर

जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चैयरपर्सन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से कोरोना संकट के बीच यह सहायता जरूरतमंद लोगों के लिए काफी लाभदायक साबित होगी. उन्होंने कहा कि इस सुती कपड़े से मास्क तैयार करवाकर जरूरतमंद लोगों को मुहैया करवाये जायेंगे.

मास्क बनाने का कार्य सहकारी चीनी मिल जींद के टेलरों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंपा जायेगा. डीसी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस कपड़े को तुरंत टेलरों व स्वयं सहायता समूहों तक पहुंचाये, जैसे ही मास्क तैयार हो जायेंगे तुरंत इनको जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम करवाया जायेगा ताकि कोई भी व्यक्ति मास्क से वंचित न रहे.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का अकड़ा पहुंचा 170

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.