जींद: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जींद जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी को आम आदमी के लिए बंद करने का फैसला लिया है.और अब जींद की सब्जी मंडी में केवल होलसेल की खरीद-फरोख्त को ही अनुमति दी गई है.
आमजन के सब्जी मंडी में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. जींद उपायुक्त ने बताया कि रेहड़ियों के माध्यम से आमजन तक सब्जियां उपलब्ध कराई जाएंगी. उपायुक्त ने बताया कि मंडी में खरीद-फरोख्त का कार्य करने को लेकर जींद एसडीएम सत्यवान की अध्यक्षता में आढ़तियों के साथ बैठक की गई. जिसमें ये अहम निर्णय लिया गया है.
उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी में होलसेल के लिए खरीद-फरोख्त का कार्य 11 मई से शुरू किया जा रहा है. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सब्जी खरीदने के लिए मंडी में न जाएं. सभी को रेहड़ियों के माध्यम से सब्जियां कॉलोनियों में उपलब्ध करवाई जाएंगी.
उपायुक्त ने बताया कि कई आढ़तियों, दुकानदारों और मंडी में काम करने वाले अन्य लोगों के कोविड-19 के सेंपल लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी भी कई लोगों की रिपोर्ट लंबित है. और जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक इन लोगों के मंडी में काम करने पर रोक रहेगी.
ये भी पढ़िए: सीएम खट्टर ने दी उद्योग चलाने की छूट, जारी किए दिशा-निर्देश
उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने आगे कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए सब्जी मंडी में वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने बताया कि आढ़ती और दुकानदार अपने वाहन मंडी के साथ लगते स्कूल परिसर में बनाई गई पार्किंग में ही खड़े करेंगे. इसके अलावा सब्जी मंडी में काम करने वाले सभी लोगों का मास्क पहनना अनिवार्य होगा. साथ ही दुकानदार सब्जी रखने की जगह पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. ताकि कोरोना संक्रमण की संभावना को पूर्ण रूप से खत्म किया जा सके.