ETV Bharat / city

सोते परिवार पर मकान की छत गिरी, बाल-बाल बचा परिवार

author img

By

Published : Feb 27, 2019, 5:16 PM IST

घर में सो रहे पूरे परिवार पर अचानक मकान की छत टूट कर गिर गई.

मकान की छत गिरी

जींद: जुलाना में गरीब परिवार के लिए बीती रात कयामत की रात साबित हुई. दरअसल घर में सो रहे पूरे परिवार पर अचानक मकान की छत टूट कर गिर गई.
इस घटना से घर में सो रहा पूरा परिवार मलबे में दब गया . जिसके बाद शोर सुनकर पड़ोसियों ने परिवार के सदस्यों को मलबे से निकाला.

मकान की छत गिरी
अब परिवार इस बारिश के खराब मौसम में खुली छत के नीचे रहने को मजबूर है और खाने के लाले पड़ गए है. वहीं परिवार कि मांग है कि उन्हें मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाए.परिवार के सदस्य का कहना है कि रात को सारा परिवार सो रहा था. अचानक रात करीब 12 बजे घर की छत टूट कर सो रहे परिवार पर गिर गई. जिससे सभी लोग घायल हो गए. शोर सुनकर पड़ोसियों ने आकर सभी को मलबे से निकाला. परिवार के मुताबिक, मेरे पास अब मकान बनाने को कोई साधन नहीं है. मेरी अपील है सरकार कुछ मदद करे.वहीं पड़ोसियों के कहना है कि रात को करीब 12 बजे अचानक शोर सुना आकर देखा तो पूरा परिवार घर की छत गिरने से दब गया. हम सभी ने आकर इन्हें निकाला. अब इनके पास खाने को भी नहीं है. सब कुछ मिट्टी में मिल गया है. पड़ोसियों ने प्रशासन से आपील की है कि गरीब परिवार की मकान बनाने के लिए मदद की जाए.

जींद: जुलाना में गरीब परिवार के लिए बीती रात कयामत की रात साबित हुई. दरअसल घर में सो रहे पूरे परिवार पर अचानक मकान की छत टूट कर गिर गई.
इस घटना से घर में सो रहा पूरा परिवार मलबे में दब गया . जिसके बाद शोर सुनकर पड़ोसियों ने परिवार के सदस्यों को मलबे से निकाला.

मकान की छत गिरी
अब परिवार इस बारिश के खराब मौसम में खुली छत के नीचे रहने को मजबूर है और खाने के लाले पड़ गए है. वहीं परिवार कि मांग है कि उन्हें मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाए.परिवार के सदस्य का कहना है कि रात को सारा परिवार सो रहा था. अचानक रात करीब 12 बजे घर की छत टूट कर सो रहे परिवार पर गिर गई. जिससे सभी लोग घायल हो गए. शोर सुनकर पड़ोसियों ने आकर सभी को मलबे से निकाला. परिवार के मुताबिक, मेरे पास अब मकान बनाने को कोई साधन नहीं है. मेरी अपील है सरकार कुछ मदद करे.वहीं पड़ोसियों के कहना है कि रात को करीब 12 बजे अचानक शोर सुना आकर देखा तो पूरा परिवार घर की छत गिरने से दब गया. हम सभी ने आकर इन्हें निकाला. अब इनके पास खाने को भी नहीं है. सब कुछ मिट्टी में मिल गया है. पड़ोसियों ने प्रशासन से आपील की है कि गरीब परिवार की मकान बनाने के लिए मदद की जाए.

जुलाना न्यूज़

जुलाना के वार्ड 3 में गिरी मकान की छत

रात को सो रहा परिवार दबा मलबे में 

 घायलों को पड़ोसियों ने आकर निकला 


एंकर 
जींद के जुलाना में बीती रात एक गरीब परिवार पर टूटी ,घर में सो रहे पूरे परिवार पर अचानक घर की छत टूट कर गिर गई जिससे घर मे सो रहा पूरा परिवार मलबे में दब गया ,शोर सुनकर पड़ोसियों ने परिवार के सदस्यों को मलबे से निकाला । अब हालात ऐसे है कि इस बारिश के खराब मौसम में खुली छत के नीचे रहने को मजबूर है और खाने के लाले पड़ गए है ।अब परिवार कि मांग है की उन्हें मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाए । 


वीओ
पूरी घटना के चश्मदीद परिवार के सदस्य का कहना है की रात को सारा परिवार सो रहा था अचानक रात करीब 12 बजे घर की छत टूट कर सो रहे परिवार पर गिर गई जिससे सभी लोग घायल हो गए शोर सुनकर पड़ोसियों ने आकर सभी को मलबे से निकाला मेरे पास अब मकान बनाने को कोई साधन नही है मेरी अपील है सरकार कुछ मदद करे ।

बाईट-- रामधन पीड़ित 

वीओ 2
पड़ोसियों के कहना है की रात को करीब 12 बजे अचानक शोर सुना आकर देखा तो पूरा परिवार घर की छत गिरने से दब गया हम सभी ने आकर इन्हें निकाला ।अब इनके पास खाने को भी नही है सारा मिट्टी में मिल गया ह ओर इतना गरीब परिवार है की मकान बनाने के लिए मदद की जाए ।
बाईट  पड़ोसी रामनिवास ओर कमलेश







ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.