जींद: प्रदेश में महिला अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला जींद के पिल्लूखेड़ा से सामने आया है. बताया जा रहा है कि यूपी का एक युवक पिल्लूखेड़ा क्षेत्र की एक लड़की को शादी का झांसा देकर जींद ले गया. जहां उसने लड़की को नशीला पदार्थ पिलाया और पानीपत ले जाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया. वहीं लड़की के गर्भवती होने पर एमपीटी किट देकर उसका गर्भपात करवा दिया. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि बीते दिनों जींद के पिल्लूखेड़ा क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित लड़की की यूपी के रहने वाले एक लड़के से टिक-टॉक पर दोस्ती हुई थी. युवक ने अपने आप को आर्मी में तैनात जवान बताया था. उसके बाद दोनों की मोबाइल फोन पर बातचीत होने लगी थी. पीड़ित का कहना है कि युवक ने उसे शादी का झांसा दिया था. 7 जुलाई को वो जींद आकर उससे मिला और उसे नशीला पदार्थ पिलाकर कार से पानीपत ले गया. जहां उसने पीड़ित के साथ जबरदस्ती रेप किया.
पीड़ित का कहना है कि जब वो गर्भवती हो गई तो युवक ने गर्भपात करवा दिया. वहीं जब पीड़िता ने दोबारा युवक से संपर्क किया तो उसने शादी करने से साफ मना कर दिया. वहीं डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि पीड़ित लड़की की शिकायत पर उत्तर प्रदेश के एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: दो बड़े वादे पूरा करके जेजेपी ने साधे महिला और युवा वोट, ऐसे बदलेगी हरियाणा की सियासत