जींद: जिले के बिशनपुरा गांव में गैस सप्लाई करने के दौरान सिलेंडरों में एक से डेढ़ किलोग्राम गैस कम मिलने के बाद लोगों ने हंगामा कर दिया और इसकी सूचना खाद्य एंव आपूर्ति विभाग को दी गई. जिसके बाद खाद्य एंव आपूर्ति विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गैस सिलेंडरों की जांच की. इस दौरान 14 सिलेंडरों में एक से डेढ़ किलोग्राम तक गैस कम पाई गई.
जिसके बाद खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने 40 सिलेंडरों को जब्त कर लिया. वहीं विभाग ने गैस सप्लाई करने वाली गैस एजेंसी पारस के संचालक के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा है. साथ ही इस दौरान गैस एजेंसी का चालान भी किया गया.
बताया जा रहा है कि बिशनपुरा गांव में पारस गैस एजेंसी के सप्लायर सिलेंडरों की सप्लाई देने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान लोगों को सिलेंडर में गैस कम होने का शक हुआ. जिसके बाद लोगों ने अपने स्तर पर गैस सिलेंडर का वजन कराया तो उसमें गैस कम मिली. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को दी.
ये भी पढ़िए: भारतीय वायुसेना ने अंतिम 5 अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्राप्त किए
सूचना मिलने के बाद विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और 14 सिलेंडरों की जांच की तो सभी सिलेंडरों में गैस कम पाई गई. जिसके बाद विभाग के अधिकारियों ने 40 सिलेंडरों को कब्जे में ले लिया. जांच अधिकारी का कहना है कि गैस एजेंसी के मालिक के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. साथ ही मौके से 40 गैस सिलेंडर्स को जब्त किया गया है.