ETV Bharat / city

LOCKDOWN: जींद के डीसी कर रहे लोगों को गांव-गांव जाकर जागरूक - corona awareness campaign in jind

कोरोना वायरस के कहर से लोगों को बचाने के लिए जींद प्रशासन गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहा है. जींद के डीसी ने लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील की है. साथ ही कहा है राशन और दवाईयों की कमी नहीं होने दी जाएगी.

awareness campaign
awareness campaign
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 9:39 PM IST

जींद: जनता को करोना से बचाने के लिए जींद के डीसी आदित्य दहिया, डीआईजी अश्वनी शैणवी, डीएसपी जींद खुद कमान संभाले हुए हैं. सभी अधिकारियों ने जींद जिले में फ्लैग मार्च निकालकर और शहर के मुख्य मार्गों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाना जरूरी है. साथ ही लोगों से अपील कर रहें हैं कि बिना काम घर से बाहर न निकले.

कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जनता को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं जिला जींद के डीसी आदित्य दहिया ने भी जनता को जागरूक करने के लिए गांव-गांव जाकर अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों से घर से बाहर न निकलने और सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रहे हैं.

जींद के डीसी कर रहे लोगों को गांव-गांव जाकर जागरूक

सिविल सर्जन जींद डाक्टर जयभगवान जाटान ने बताया कि 320 लोग जो कि बाहर से आए है, उन्हें स्वास्थ विभाग द्वारा जांच करने के उपरांत निगरानी में रखा गया है. वहीं डीसी आदित्य दहिया ने लोगों से सरकार के आदेशों का पालन करने और बेवजह घर से बाहर न जाने की अपील की.

ये खबर भी पढ़िए : लॉकडाउन का तीसरा दिन : जानें देश के क्या हैं हालात..

उन्होंने कहा कि प्रशासन ने सभी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के प्रबंध कर लिए हैं. डीसी ने कहा कि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों का घरों में रहना जरूरी है. इसलिए सभी लोगों से अपील है कि लॉकडाउन के दौरान अपने घर से बाहर न निकलें.

जींद: जनता को करोना से बचाने के लिए जींद के डीसी आदित्य दहिया, डीआईजी अश्वनी शैणवी, डीएसपी जींद खुद कमान संभाले हुए हैं. सभी अधिकारियों ने जींद जिले में फ्लैग मार्च निकालकर और शहर के मुख्य मार्गों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाना जरूरी है. साथ ही लोगों से अपील कर रहें हैं कि बिना काम घर से बाहर न निकले.

कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जनता को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं जिला जींद के डीसी आदित्य दहिया ने भी जनता को जागरूक करने के लिए गांव-गांव जाकर अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों से घर से बाहर न निकलने और सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रहे हैं.

जींद के डीसी कर रहे लोगों को गांव-गांव जाकर जागरूक

सिविल सर्जन जींद डाक्टर जयभगवान जाटान ने बताया कि 320 लोग जो कि बाहर से आए है, उन्हें स्वास्थ विभाग द्वारा जांच करने के उपरांत निगरानी में रखा गया है. वहीं डीसी आदित्य दहिया ने लोगों से सरकार के आदेशों का पालन करने और बेवजह घर से बाहर न जाने की अपील की.

ये खबर भी पढ़िए : लॉकडाउन का तीसरा दिन : जानें देश के क्या हैं हालात..

उन्होंने कहा कि प्रशासन ने सभी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के प्रबंध कर लिए हैं. डीसी ने कहा कि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों का घरों में रहना जरूरी है. इसलिए सभी लोगों से अपील है कि लॉकडाउन के दौरान अपने घर से बाहर न निकलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.