ETV Bharat / city

जींद: सड़क किनारे अलाव ताप रहे 8 लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, 3 की मौत, 3 घायल - jind news today

जींद में एक कार ने तीन लोगों की जान ले ली. रविवार को सड़क किनारे आग सेंक रहे 8 लोगों पर कार चढ़ने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए.

car crushed  8 people in jind 3 dead
सड़क किनारे आग सेंक रहे 8 लोगों पर चढ़ी कार 3 की मौत
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 7:56 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 7:13 AM IST

जींद: जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. कड़कड़ाती ठंड के चलते सड़क किनारे आग सेंक रहे 8 लोगों पर स्विफट गाड़ी चढ़ने से 3 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में बाप-बेटा भी शामिल है.

तेज रफ्तार ने आठ को रौंदा

बताया जा रहा है कि स्विफट गाड़ी की स्पीड़ इतनी ज्यादा थी कि हादसे को अंजाम देने के बाद गाड़ी 70 फूट दूर तालाब में जा गिरी जिसमें ड्राईवर बाल बाल बच गया. जींद के गांव घिमाना के पास मेन रोड के किनारे 8 लोग आग सेंक रहे थे.

सड़क किनारे आग सेंक रहे 8 लोगों पर चढ़ी कार 3 की मौत

कार 70 फीट दूर एक तालाब में जा गिरी

अचानक पीछे से आ रही एक कार उनके ऊपर चढ़ गई, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 घायल हो गए. वहीं कार सभी को रौंदते हुए 70 फीट दूर एक तालाब में जा गिरी, जिसमें ड्राइवर बाल-बाल बचा. वहीं हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

हादसे में घायल ईश्वर ने बताया कि वो सड़के किनारे आग सेंक रहे थे. इतने में तेज रफ्तार कार उन पर आ चढ़ी, जिसमें 3 की मौके पर मौत हो गई और 3 घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- सिरसा में सर्दी का सितम जारी, पिछले एक हफ्ते से कोहरे में घिरे हरियाणा के कई शहर

जींद: जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. कड़कड़ाती ठंड के चलते सड़क किनारे आग सेंक रहे 8 लोगों पर स्विफट गाड़ी चढ़ने से 3 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में बाप-बेटा भी शामिल है.

तेज रफ्तार ने आठ को रौंदा

बताया जा रहा है कि स्विफट गाड़ी की स्पीड़ इतनी ज्यादा थी कि हादसे को अंजाम देने के बाद गाड़ी 70 फूट दूर तालाब में जा गिरी जिसमें ड्राईवर बाल बाल बच गया. जींद के गांव घिमाना के पास मेन रोड के किनारे 8 लोग आग सेंक रहे थे.

सड़क किनारे आग सेंक रहे 8 लोगों पर चढ़ी कार 3 की मौत

कार 70 फीट दूर एक तालाब में जा गिरी

अचानक पीछे से आ रही एक कार उनके ऊपर चढ़ गई, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 घायल हो गए. वहीं कार सभी को रौंदते हुए 70 फीट दूर एक तालाब में जा गिरी, जिसमें ड्राइवर बाल-बाल बचा. वहीं हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

हादसे में घायल ईश्वर ने बताया कि वो सड़के किनारे आग सेंक रहे थे. इतने में तेज रफ्तार कार उन पर आ चढ़ी, जिसमें 3 की मौके पर मौत हो गई और 3 घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- सिरसा में सर्दी का सितम जारी, पिछले एक हफ्ते से कोहरे में घिरे हरियाणा के कई शहर

Intro:Body:जीन्द में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कड़कड़ाती ठंड के चलते सड़क किनारे आग सेंक रहे 8 लोगों पर स्विफट गाड़ी चढ़ने से 3 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलांें में बाप-बेटा भी शामिल है। बताया जा रहा है कि स्विफट गाड़ी की स्पीड़ इतनी ज्यादा थी कि हादसे को अंजाम देने के बाद स्विफट गाड़ी 70 फूट दूर तालाब में जा गिरी जिसमें ड्राईवर बाल बाल बच गया।

वी. ओ. 1 ...........
आज सुबह जीन्द के गांव घिमाना के पास मेन रोड़ के किनारे 8 लोग आग सेंक रहे थे। अचानाक पीछे से आ रही एक स्विफट गाड़ी इनके उपर चढ़ गई जिसमें 3 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। स्विफट गाड़ी इन्हें रौदतें हुए 70 फूट दूर तालाब में जा गिरी जिसमें ड्राईवर बाल बाल बचा।
घायल संदीप ने बताया कि वे लोग शादी में काम करने के लिए जीन्द से निकले थे। उन्हें गांव भकलाना जाना था लेकिन साधन घिमाना तक मिला। वे लोग घिमाना अड़ड़े पर खड़े थे। जब तक साधन नहीं मिला सड़के किनारे आग सेंकने लगे। इतने में तेज रफतार गाड़ी उन पर आ चढ़ी जिसमें 3 की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। मरने वालों में बाप-बेटा भी है।
बाईट .......... संदीप, घायल।

वी. ओ. 2 ..........
घायल ईश्वर ने बताया कि स्विफट गाड़ी ने रोंग साईड़ में आकर सीधी टक्कर मारी जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ। वे खुद भी इस हादसे की चपेट में आए। उन्हें 16-17 टांके आए हैं।
बाईट .......... ईश्वर, घायल।

वी. ओ. 4 ..........
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि घायलों की स्थिति सामान्य है।
बाईट .......... देवीलाल, जांच अधिकारी, सदर थाना, जीन्द।
Conclusion:
Last Updated : Dec 30, 2019, 7:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.