जींद: उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद व भाजपा नेता नरेश बंसल बुधवार को उचाना कस्बे में धार्मिक स्थान बनभौरी माता पर परिवार सहित पूजा अर्चना करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को पंजाब के निकाय चुनाव में मिली हार को लेकर बयान दिया.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए देश पहले है और हम राजनीति में नफे नुकसान की चिंता नहीं करते. पंजाब के चुनाव में मिली हार टेंपरेरी है. किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि किसानों को सीधे-सीधे संसद को चुनौती नहीं देनी चाहिए. सरकार वार्ता के लिए तैयार है, लेकिन किसान सिर्फ एक मांग पर अड़े हैं कि कानून रद्द होने चाहिए, जो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है.
ये भी पढ़ें- चंद्रशेखर रावण को करनाल पुलिस ने नोदीप कौर से मिलने से रोका
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के खत्म ना होने के कारण कारण हठधर्मिता भी है. उसमें कुछ राजनीतिक दल व अन्य लोग भी अपने स्वार्थ के चलते हवा दे रहे हैं, लेकिन अब देश का किसान इस बात को समझ रहा है. वार्ता चल रही है समाधान अवश्य ही निकलेगा. केंद्र सरकार की किसान संगठनों की नेताओं के साथ हुई कई दौर की वार्ता के बीच भी कोई ये नहीं बता पाया कि आखिर इन कानूनों में काला क्या है.