जींद: एक महिला का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला है. आरोप है कि मृतक महिला ने पति की मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की वारदात को अंजाम दिया. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया.
बताया जा रहा है कि मृतक महिला की नौ महीने पहले ही विजय नगर के सन्नी के साथ प्रेम विवाह हुआ था. आरोप है कि शादी के बाद सन्नी मृतक महिला के साथ मारपीट करने लगा था. जिसके चलते मृतक महिला ने आत्महत्या कर ली.
मृतक तृप्ति के पिता ने पुलिस को शिकायत दी है कि सन्नी दिल्ली मेट्रो में नौकरी करता था. वहीं पर उनकी बेटी और सन्नी की मुलाकात हुई थी और लगभग नौ महीने पहले ही दोनों ने प्रेम विवाह किया था. शादी के कुछ समय बाद से ही सन्नी उसकी बेटी को परेशान करने लगा था. अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. जिससे परेशान होकर उसकी बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी.
वहीं जांच अधिकारी एसआई भूप सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर सन्नी के खिलाफ प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: 8 साल की बच्ची के सामने दंगाइयों ने कर दिए थे पूरे परिवार के टुकड़े, सुनिए पाक विस्थापितों की कहानी