हिसार: योग वॉलंटियर्स ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. बता दें कि ये योग वॉलंटियर्स हरियाणा सरकार द्वारा नियुक्ति नहीं दिए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
योग शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले 1 साल से बेरोजगार योग शिक्षक व उनके परिवार अब भूखों मरने के कगार पर आ गए हैं लेकिन सरकार उनकी ओर से आंखें मूंदे बैठी है.
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से योग शिक्षकों को व्यायामशालाओं में नियुक्त किया गया था लेकिन सरकार की ओर से उन्हें ये कहते हुए हटा दिया गया कि उन्हें आयुष विभाग में समायोजित किया जाएगा. लेकिन इसके बाद से योग वॉलंटियर्स मुख्यमंत्री, गृहमंत्री सहित अन्य मंत्रियों को ज्ञापन दे-देकर थक चुके हैं और उन्हें हटाए जाने के एक साल बाद भी उन्हें आयुष विभाग में समायोजित नहीं किया गया.
उन्होंने बताया कि योग वॉलिएंटर्स ने सभी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस व योग के अन्य आयोजनों में बढ़-चढ़ कर अपनी भूमिका अदा की है लेकिन सरकार की उपेक्षा के कारण उनके सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है. इसलिए उन्होंने न चाहते हुए भी 21 जून के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बहिष्कार का निर्णय लिया है.
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें इस बात का भी खेद है कि लगभग 20-25 दिन पहले सूचित करने के बाद भी सरकार की ओर से उन्हें कोई आश्वासन तक नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि उनका विरोध योग के प्रति नहीं है क्योंकि योग के प्रति उनका पूरा समर्पण पूर्व की भांति है बल्कि उनका विरोध सरकार व उसके अधिकारियों की गलत नीतियों के प्रति है.
ये भी पढ़ें- योग दिवस से पहले हरियाणा सरकार का फैसला, व्यायामशालाओं में लगाए जाएंगे योग वॉलंटियर्स