ETV Bharat / city

HISAR: गैस सिलेंडर में लगी महंगाई की आग, LPG हुआ हजार के पार - घरेलू सिलेंडर के दाम 1000 रुपये के पार

पेट्रोल, डीजल और खाद्य सामग्री के बाद अब एक बार फिर घरेलू सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए (GAS CYLINDER PRICE HIKE IN HARYANA) हैं. जिसका सीधा असर लोगों के बजट पर पड़ रहा है. वहीं बढ़े दामों को लेकर क्या कहना है हरियाणा की महिलाओं का (WOMEN REACTION ON GAS CYLINDER PRICE HIKE ) पढ़ें इस खबर में...

GAS CYLINDER PRICE HIKE IN HARYANA
हरियाणा में बढ़ें घरेलू सिलेंडर के दाम
author img

By

Published : May 21, 2022, 1:04 PM IST

हिसार: देश और प्रदेश में लगातार पेट्रोल, डीजल और खाद्य सामग्री की किमते बढ़ने के बाद अब घरेलू सिलेंडर के दाम भी एक बार फिर बढ़ गए (GAS CYLINDER PRICE HIKE IN HARYANA) हैं. इस बार घरेलू सिलेंडर के दाम 1000 रुपये के पार पहुंच गए हैं. जिससे आम आदमी का जीना दूभर हो गया है. पहले ही कोरोना की मार से लोग उभर नहीं पाए हैं, वहीं अब लगातार बढ़ रही महंगाई ने लोगों के घर का बजट बिगाड़ के रख दिया है. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान महिलाओं ने भी बढ़े दामों के खिलाफ अपना रोष जताया है.

LPG के बढ़ते दामों पर महिलाएं: ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान महिलाओं ने कहा कि अगर महंगाई इसी प्रकार बढ़ती रही तो एलपीजी गैस का प्रयोग करना ही बंद करना (WOMEN REACTION ON GAS CYLINDER PRICE HIKE ) पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बढ़ते दामों का सीधा असर उनके बजट पर पड़ा है. उन्होंने कहा आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया है. महिलाओं का कहना है कि पहले खाद्य पदार्थ और अब गैस के दाम बढ़ने से उन्हें सोच समझ कर चीजें खरीदनी पड़ रही है.

गैस सिलेंडर में लगी महंगाई की आग, LPG हुआ हजार के पार

महिलाओं ने सरकार से लगाई ये गुहार: बढ़ती महंगाई को देखते हुए महिलाओं ने प्रदेश सरकार से बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण रख उन्हें राहत देने की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि सरकार द्वारा लगातार बढ़ाए जा रहे दामों के कारण गरीब परिवार और मध्यमवर्गीय परिवार को अपना गुजर बसर करना मुश्किल हो गया (GAS CYLINDER PRICE HIKE) है. गरीब और गरिब होता जा रहा है और अमीर व्यक्ति और अमीर.

गौरतलब है कि पिछली 7 मई को सिलेंडर के दाम में 50 रुपये बढ़ोतरी की वजह से 970 से दाम 1020 रुपये पहुंच गए थे. अब 14.2 किलो के गैस सिलेंडर के दामों में फिर से 3 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद हरियाणा में अब 14.2 किलो के नॉन-सब्सिडाइज्ड सिलेंडर की कीमत 1023 रुपये हो गई है. इसके अलावा कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी इजाफा कर दिया है. 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 8 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद दिल्ली में एक कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2346 रुपये से बढ़कर 2354 रुपये हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में महंगाई की बड़ी मार, इन जिलों में पेट्रोल 100 रुपये के पार, डीजल के भी बढ़े दाम

हिसार: देश और प्रदेश में लगातार पेट्रोल, डीजल और खाद्य सामग्री की किमते बढ़ने के बाद अब घरेलू सिलेंडर के दाम भी एक बार फिर बढ़ गए (GAS CYLINDER PRICE HIKE IN HARYANA) हैं. इस बार घरेलू सिलेंडर के दाम 1000 रुपये के पार पहुंच गए हैं. जिससे आम आदमी का जीना दूभर हो गया है. पहले ही कोरोना की मार से लोग उभर नहीं पाए हैं, वहीं अब लगातार बढ़ रही महंगाई ने लोगों के घर का बजट बिगाड़ के रख दिया है. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान महिलाओं ने भी बढ़े दामों के खिलाफ अपना रोष जताया है.

LPG के बढ़ते दामों पर महिलाएं: ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान महिलाओं ने कहा कि अगर महंगाई इसी प्रकार बढ़ती रही तो एलपीजी गैस का प्रयोग करना ही बंद करना (WOMEN REACTION ON GAS CYLINDER PRICE HIKE ) पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बढ़ते दामों का सीधा असर उनके बजट पर पड़ा है. उन्होंने कहा आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया है. महिलाओं का कहना है कि पहले खाद्य पदार्थ और अब गैस के दाम बढ़ने से उन्हें सोच समझ कर चीजें खरीदनी पड़ रही है.

गैस सिलेंडर में लगी महंगाई की आग, LPG हुआ हजार के पार

महिलाओं ने सरकार से लगाई ये गुहार: बढ़ती महंगाई को देखते हुए महिलाओं ने प्रदेश सरकार से बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण रख उन्हें राहत देने की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि सरकार द्वारा लगातार बढ़ाए जा रहे दामों के कारण गरीब परिवार और मध्यमवर्गीय परिवार को अपना गुजर बसर करना मुश्किल हो गया (GAS CYLINDER PRICE HIKE) है. गरीब और गरिब होता जा रहा है और अमीर व्यक्ति और अमीर.

गौरतलब है कि पिछली 7 मई को सिलेंडर के दाम में 50 रुपये बढ़ोतरी की वजह से 970 से दाम 1020 रुपये पहुंच गए थे. अब 14.2 किलो के गैस सिलेंडर के दामों में फिर से 3 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद हरियाणा में अब 14.2 किलो के नॉन-सब्सिडाइज्ड सिलेंडर की कीमत 1023 रुपये हो गई है. इसके अलावा कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी इजाफा कर दिया है. 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 8 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद दिल्ली में एक कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2346 रुपये से बढ़कर 2354 रुपये हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में महंगाई की बड़ी मार, इन जिलों में पेट्रोल 100 रुपये के पार, डीजल के भी बढ़े दाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.