हिसार: सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में दरिंदगी का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 16 वर्षीय बच्चे के साथ उसी के गांव के दो नाबालिग बच्चों ने कुकर्म किया. इतना ही नहीं इस दौरान उनके साथ मौजूद तीसरे ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाकर ये वीडियो पीड़ित बच्चे के पिता को ही भेज दी.
बच्चे के पिता ने पुलिस को दी शिकायत
बच्चे के पिता ने जब ये वीडियो देखी तो मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने बच्चे के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है. सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित के पिता ने बताया कि उसका बड़ा बेटा 16 साल का और 9वीं कक्षा में पढ़ता है.
ये भी पढ़ें- हिसार: वकीलों पर कार चढ़ाने का प्रयास करने के आरोपी आईटीआई के हैं छात्र
शनिवार रात 9 बजे उसके मोबाइल नंबर पर एक अश्लील वीडियो आया. जिसमें देखा कि उसके बेटे के साथ ही उनके ही गांव के दो नाबालिग कुकर्म कर रहे थे और तीसरा फोन से कुकर्म की वीडियो बना रहा था.
23 जनवरी को ले गए थे तालाब पर
उसने अपने बेटे से इस बारे में पूछा तो बेटे ने बताया कि 23 जनवरी को तीनों युवक उसे बहला-फुसलाकर खेलने के बहाने दूर खुदाई किए हुए तालाब पर ले गए. वहां दोनों नाबालिगों ने उसके साथ ये गलत काम किया.
ये भी पढ़ें- चरखी दादरी: बदमाशों ने की कार सवार युवकों पर बरसाई गोलियां, एक की मौत
बेटे ने बताया कि उसने काफी शोर मचाया, लेकिन कोई नहीं आया. इस दौरान एक अन्य नाबालिग बच्चा भी था जो कुकर्म की वीडियो बना रहा था. इसके बाद तीनों ने उसे कहा कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो उसे जान से मार देंगे व उसकी वीडियो को वायरल करके बदनामी कर देंगे. बेटे ने बताया कि उसने डर की वजह से ये बात किसी को नहीं बताई.
रविवार की रात सदर थाना एसएचओ खुद बच्चे का मेडिकल करवाने पहुंचे. मामले में पुलिस ने लाई-डिटेक्टर टेस्ट करवाने की बात कही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है. बच्चे नाबालिग होने के कारण अभी उनको मीडिया के सामने नहीं लाया गया है.
ये भी पढ़ें- महेंद्रगढ़: दुकान में तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार