ETV Bharat / city

गे डेटिंग ऐप से लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश, पढ़ें, हरियाणा की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today) चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

top ten news of haryana
हरियाणा की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 23, 2022, 7:04 PM IST

1- हरियाणा में 19 जून को नगर निकाय चुनाव, आचार संहिता लागू

हरियाणा चुनाव आयोग ने प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान (Municipal elections in Haryana ) कर दिया है. 19 जून को नगर निकाय चुनाव होंगे. इलेक्शन कमिश्नर धनपत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया. प्रदेश में अचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आयोग के आयुक्त धनपत सिंह आज 46 शहरों में नगर निकाय चुनाव की घोषणा कर दी है. 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकों के चुनाव होंगे. 19 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी और 22 जून को मतगणना को होगी.

2- हिसार हादसा: 10 फीट की खुदाई बाकी, 32 घंटे बाद भी नहीं मिला किसान का शव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हिसार जिले के स्याहड़वा गांव में कुएं में दबे दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति के शव को बाहर निकाल लिया (Two laborers buried in the well in Hisar) गया है. दूसरे का शव 32 घंटे बाद भी नहीं मिल पाया है. अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

3- गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद प्रशासन ने जारी की वर्क फ्रॉम होम की एडवायजरी

साइबर सिटी गुरुग्राम में हुई भारी बारिश (Rain in gurugram) को देखते हुए जिला उपायुक्त ने एडवाइजरी जारी की है. इस एडवायजरी में कॉरपोरेट ऑफिस और प्राइवेट इंस्टीट्यूट के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी गई है. दरअसल गुरुग्राम में सोमवार सुबह हुई बारिश के बाद सड़को पर भारी जलभराव और जाम की स्तिथि बनी हुई है. बारिश के साथ आये तूफान में कई जगह पेड़ उखड़कर सड़क पर गिर गये. इसी को देखते हुए जिला प्रसाशन ने ये एडवाइजरी जारी की.

4- Khap Representatives Meeting: खाप प्रतिनिधियों ने राज्यसभा चुनाव में जाट समाज की भागीदारी मांगी

हरियाणा से राज्यसभा की 2 सीटें खाली होने वाली हैं. ऐसे में प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया से पहले राजनीति तेज हो गई है. राज्यसभा चुनाव में जाट समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर खाप प्रतिनिधियों ने रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Khap representatives held a meeting in Rohtak ) अपनी मांग रखी. इसी कड़ी में चरखी दादरी के विधायक एवं सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान ने कहा कि जाट समाज चाहता है कि राज्यसभा की सीटों में उसे उचित प्रतिनिधित्व मिले. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से विशेष रूप से मांग की है कि वह जाट समाज की अनदेखी न करे.

5- Sarva Karamchari Sangh Protest in Karnal: 19 सूत्रीय मांग को लेकर दो दिवसीय प्रदेशव्यापी हड़ताल

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा (sarva karamchari sangh haryana) के बैनर तले नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा ने करनाल में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन (sarva karamchari sangh protest in karnal) किया. दो दिवसीय इस हड़ताल में 11 नगर निगमों, 21 परिषदों और 58 नगरपालिकाओं के हजारों कर्मचारी शामिल हुए. खबर है कि नगर पालिका कर्मचारियों ने 19 मांगों को लेकर हड़ताल की है.

6- CA protest in Sirsa: गुरुग्राम के जीएसटी रिफंड घोटाले का विरोध, डीसी को सौंपा ज्ञापन

गुरुग्राम की निजी कंपनी पर जीएसटी में 15 करोड़ रुपये के रिफंड में गड़बड़ी (gst return discrepancies case in gurugram) का आरोप लगा है. इस मामले में GST विभाग ने 2 चार्टर्ड एकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है. जिससे गुस्साए चार्टर्ड अकाउटेंट एसोसिएशन ने सिरसा में प्रदर्शन किया. सोमवार को सिरसा में चार्टर्ड अकाउटेंट एसोसिएशन ने रोष मार्च (chartered accountants association protest in sirsa) निकाला.

7- Loot by Gay dating App: हरियाणा में ऐसी खतरनाक लूट का पर्दाफाश जिसमें शिकायत करने से भी शर्माते थे पीड़ित, चार गिरफ्तार

औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने गे डेटिंग ऐप से लूट करने वाली एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. लेकिन खबर सिर्फ इतनी नहीं है कि लूट गैंग के तीन लोग गिरफ्तार किये गये हैं. बल्कि सबसे बड़ी खबर इनके लूट का तरीका और स्टाइल है. आरोपियों ने लूटपाट करने के लिए बेहद अनोखा तरीका अपनाया. ये ऐसा तरीका है जिसमें लूटपाट होने के बाद भी पीड़ित इसके बारे में किसी को बताने में भी शर्माते थे.

8- Police encounter in Panipat: अपहरण की फिरौती लेने आये बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, यूपी के चार अपराधी दबोचे गये

पानीपत में रविवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Police encounter in Panipat) हो गई. बदमाश राजा खेड़ी रोड पर अपहरण किए गए युवक को छोड़ने की एवज में मांगी गई फिरौती लेने आये थे. पुलिस पहले से बदमाशों की तलाश में थी. जैसे ही दो अपराधी पैसे लेने के लिए आये पुलिस ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये. घायल दोनों अपराधियों को के पैर में गोली लगी है. दोनों को पानीपत सामान्य अस्पताल (Panipat Civil Hospital) में भर्ती किया गया है. यहां प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.

9- Sharp shooter arrested in Gurugram: गैंगस्टर कौशल के 2 शार्प शूटर गिरफ्तार, दिल्ली और पंजाब में भी मामले दर्ज

सोमवार को गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट ने गैंगस्टर कौशल चौधरी (gangster kaushal chaudhary) के दो शार्प शूटर्स अनिल लठ्ठ और सज्जन को गिरफ्तार (gurugram police arrested two sharp shooters) किया. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक दोनों ने पूछताछ में कई संगीन वारदातों के खुलासे किए हैं. एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों शार्प शूटर्स गुरुग्राम में हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग में हैं.

10- Woman Killed For Dowry: पलवल में दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता, जहर देकर जान से मारने का आरोप

हरियाणा के पलवल जिले के अकबरपुर नाटोल गांव में दहेज नहीं मिलने के कारण 20 वर्षीय विवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला (woman killed for dowry in palwal ) सामने आया है. आरोप है कि शादी में बाइक और नगदी नहीं मिलने पर शादी के 15 माह के भीतर ही ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता की जहर देकर हत्या कर दी. वहीं, हथीन थाना पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर पति सहित चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बारिश बनी मुसीबत! पानीपत में एक की मौत, गुरुग्राम में वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी

1- हरियाणा में 19 जून को नगर निकाय चुनाव, आचार संहिता लागू

हरियाणा चुनाव आयोग ने प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान (Municipal elections in Haryana ) कर दिया है. 19 जून को नगर निकाय चुनाव होंगे. इलेक्शन कमिश्नर धनपत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया. प्रदेश में अचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आयोग के आयुक्त धनपत सिंह आज 46 शहरों में नगर निकाय चुनाव की घोषणा कर दी है. 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकों के चुनाव होंगे. 19 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी और 22 जून को मतगणना को होगी.

2- हिसार हादसा: 10 फीट की खुदाई बाकी, 32 घंटे बाद भी नहीं मिला किसान का शव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हिसार जिले के स्याहड़वा गांव में कुएं में दबे दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति के शव को बाहर निकाल लिया (Two laborers buried in the well in Hisar) गया है. दूसरे का शव 32 घंटे बाद भी नहीं मिल पाया है. अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

3- गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद प्रशासन ने जारी की वर्क फ्रॉम होम की एडवायजरी

साइबर सिटी गुरुग्राम में हुई भारी बारिश (Rain in gurugram) को देखते हुए जिला उपायुक्त ने एडवाइजरी जारी की है. इस एडवायजरी में कॉरपोरेट ऑफिस और प्राइवेट इंस्टीट्यूट के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी गई है. दरअसल गुरुग्राम में सोमवार सुबह हुई बारिश के बाद सड़को पर भारी जलभराव और जाम की स्तिथि बनी हुई है. बारिश के साथ आये तूफान में कई जगह पेड़ उखड़कर सड़क पर गिर गये. इसी को देखते हुए जिला प्रसाशन ने ये एडवाइजरी जारी की.

4- Khap Representatives Meeting: खाप प्रतिनिधियों ने राज्यसभा चुनाव में जाट समाज की भागीदारी मांगी

हरियाणा से राज्यसभा की 2 सीटें खाली होने वाली हैं. ऐसे में प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया से पहले राजनीति तेज हो गई है. राज्यसभा चुनाव में जाट समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर खाप प्रतिनिधियों ने रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Khap representatives held a meeting in Rohtak ) अपनी मांग रखी. इसी कड़ी में चरखी दादरी के विधायक एवं सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान ने कहा कि जाट समाज चाहता है कि राज्यसभा की सीटों में उसे उचित प्रतिनिधित्व मिले. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से विशेष रूप से मांग की है कि वह जाट समाज की अनदेखी न करे.

5- Sarva Karamchari Sangh Protest in Karnal: 19 सूत्रीय मांग को लेकर दो दिवसीय प्रदेशव्यापी हड़ताल

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा (sarva karamchari sangh haryana) के बैनर तले नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा ने करनाल में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन (sarva karamchari sangh protest in karnal) किया. दो दिवसीय इस हड़ताल में 11 नगर निगमों, 21 परिषदों और 58 नगरपालिकाओं के हजारों कर्मचारी शामिल हुए. खबर है कि नगर पालिका कर्मचारियों ने 19 मांगों को लेकर हड़ताल की है.

6- CA protest in Sirsa: गुरुग्राम के जीएसटी रिफंड घोटाले का विरोध, डीसी को सौंपा ज्ञापन

गुरुग्राम की निजी कंपनी पर जीएसटी में 15 करोड़ रुपये के रिफंड में गड़बड़ी (gst return discrepancies case in gurugram) का आरोप लगा है. इस मामले में GST विभाग ने 2 चार्टर्ड एकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है. जिससे गुस्साए चार्टर्ड अकाउटेंट एसोसिएशन ने सिरसा में प्रदर्शन किया. सोमवार को सिरसा में चार्टर्ड अकाउटेंट एसोसिएशन ने रोष मार्च (chartered accountants association protest in sirsa) निकाला.

7- Loot by Gay dating App: हरियाणा में ऐसी खतरनाक लूट का पर्दाफाश जिसमें शिकायत करने से भी शर्माते थे पीड़ित, चार गिरफ्तार

औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने गे डेटिंग ऐप से लूट करने वाली एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. लेकिन खबर सिर्फ इतनी नहीं है कि लूट गैंग के तीन लोग गिरफ्तार किये गये हैं. बल्कि सबसे बड़ी खबर इनके लूट का तरीका और स्टाइल है. आरोपियों ने लूटपाट करने के लिए बेहद अनोखा तरीका अपनाया. ये ऐसा तरीका है जिसमें लूटपाट होने के बाद भी पीड़ित इसके बारे में किसी को बताने में भी शर्माते थे.

8- Police encounter in Panipat: अपहरण की फिरौती लेने आये बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, यूपी के चार अपराधी दबोचे गये

पानीपत में रविवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Police encounter in Panipat) हो गई. बदमाश राजा खेड़ी रोड पर अपहरण किए गए युवक को छोड़ने की एवज में मांगी गई फिरौती लेने आये थे. पुलिस पहले से बदमाशों की तलाश में थी. जैसे ही दो अपराधी पैसे लेने के लिए आये पुलिस ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये. घायल दोनों अपराधियों को के पैर में गोली लगी है. दोनों को पानीपत सामान्य अस्पताल (Panipat Civil Hospital) में भर्ती किया गया है. यहां प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.

9- Sharp shooter arrested in Gurugram: गैंगस्टर कौशल के 2 शार्प शूटर गिरफ्तार, दिल्ली और पंजाब में भी मामले दर्ज

सोमवार को गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट ने गैंगस्टर कौशल चौधरी (gangster kaushal chaudhary) के दो शार्प शूटर्स अनिल लठ्ठ और सज्जन को गिरफ्तार (gurugram police arrested two sharp shooters) किया. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक दोनों ने पूछताछ में कई संगीन वारदातों के खुलासे किए हैं. एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों शार्प शूटर्स गुरुग्राम में हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग में हैं.

10- Woman Killed For Dowry: पलवल में दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता, जहर देकर जान से मारने का आरोप

हरियाणा के पलवल जिले के अकबरपुर नाटोल गांव में दहेज नहीं मिलने के कारण 20 वर्षीय विवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला (woman killed for dowry in palwal ) सामने आया है. आरोप है कि शादी में बाइक और नगदी नहीं मिलने पर शादी के 15 माह के भीतर ही ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता की जहर देकर हत्या कर दी. वहीं, हथीन थाना पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर पति सहित चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बारिश बनी मुसीबत! पानीपत में एक की मौत, गुरुग्राम में वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.