हिसार: जिले की बालसमंद नहर में आधार अस्पताल के पास एक अज्ञात युवक की लाश मिली है. पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर हिसार शहर के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
करीब 25 से 30 वर्ष आयु के इस युवक की लाश बुधवार शाम को नहर में तैरती हुई मिली थी. युवक के बाएं गाल पर किसी तेजधार हथियार से वार करने के निशान मिले हैं. वहीं गले में रस्सी को कसकर बांधा गया है.
इस मामले में आज़ाद नगर थाना में आईपीसी की धारा 302, 201, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों की पहचान करने के प्रयास कर रही है. जिसके बाद आगामी जांच की जाएगी.
आज़ाद नगर थाना प्रबंधक रोहताश ने बताया कि लाश को देखने पर पता लगता है कि गला दबाकर व तेजधार हथियार से इस युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंका गया है. शव की शिनाख्त करने के लिए सोशल मीडिया और मीडिया में इसकी जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ें- अंबाला सेंट्रल जेल में कैदी आत्महत्या मामले में जेल उपाधीक्षक पर गिरी गाज