हिसार: हांसी के नेहरू कॉलेज के विद्यार्थियों ने सब्जेक्ट बदलवाने की मांग को लेकर मंगलवार को करीब दो घंटे तक हांसी-बरवाला रोड जाम कर दिया. विद्यार्थियों ने पहले तो कॉलेज के गेट पर ताला जड़ा. इसके बाद बरवाला रोड पर जाकर रास्ता जाम कर दिया.
सूचना मिलने पर सिटी थाना प्रभारी दलबीर सिंह मौके पर पहुंचे व विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन विद्यार्थी नहीं माने, इसके बाद थाना प्रभारी विद्यार्थियों के शिष्टमंडल के साथ कॉलेज इंचार्ज के पास पहुंचे.
रोड जाम कर रहे विद्यार्थियों का कहना था कि हर साल प्रथम वर्ष से तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को विषय बदलने का मौका मिलता है. इसको लेकर बाकायदा कॉलेज प्रशासन नोटिस भी जारी करता है, लेकिन इस बार ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया और कॉलेज प्रशासन उन्हें विषय बदलने का ऑप्शन देने से मना कर रहा है.
विद्यार्थियों का कहना है कि उन्होंने पूरा साल एक विषय पर पढ़ाई की है और अब 23 मार्च से परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. ऐसे में अगर उन्हें विषय नहीं बदलने दिया गया तो वह फेल भी हो सकते हैं. वहीं कॉलेज इंचार्ज राजकुमार का कहना था कि विषय बदलवाने के ऑप्शन को लेकर कॉलेज प्रशासन के हाथ में कुछ नहीं है.
ये भी पढ़ें- करनाल में सैनिक स्कूल के 54 बच्चे एक साथ कोरोना पॉजिटिव