ETV Bharat / city

सीएम से मुलाकात को लेकर कुलदीप बिश्नोई पर सोनाली फोगाट ने शायराना अंदाज में ली चुटकी - Kuldeep Bishnoi Meets Manohar lal

क्या कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले हैं ? कुलदीप बिश्नोई के सीएम के साथ एक तस्वीर ट्वीट करने के बाद (Kuldeep Bishnoi Meets Manohar lal) ये सवाल हरियाणा की सियासी फिजाओं में तैर रहा है. अब बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने कुलदीप बिश्नोई पर शायराना अंदाज में चुटकी (Sonali Phogat on Kuldeep Bishnoi) ली है. पढ़ें पूरी खबर...

Sonali Phogat on Kuldeep Bishnoi
सोनाली फोगाट का कुलदीप बिश्नोई पर तंज
author img

By

Published : May 20, 2022, 11:36 AM IST

हिसार: कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई (Kuldeep Bishnoi Meets cm Manohar lal) है. इस पूरे घटनाक्रम को कुलदीप बिश्नोई की कांग्रेस से नाराजगी से जोड़कर भी देखा जा रहा है, लेकिन इसी बीच अब आदमपुर हल्के से बीजेपी की पूर्व प्रत्याशी रही सोनाली फोगाट ने भी कुलदीप बिश्नोई पर तंज कसा (Sonali Phogat on Kuldeep Bishnoi) है. इससे पहले भी सोनाली फोगाट कुलदीप बिश्नोई और मुख्यमंत्री की मुलाकात पर नाराजगी जता चुकी हैं.

सोनाली फोगाट ने ली चुटकी: कुलदीप बिश्नोई पर सोनाली फोगाट ने शायराना अंदाज में चुटकी ली है. सोनाली फोगाट ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा (Sonali Phogat tweet on Kuldeep Bishnoi) कि 'मेरी मेहनत का असर तो देख ए जमाने, जमीं जो खिसकाई उसके पैरो तले से, आसरा मांगने उसे मेरे ही दर पे आना पड़ा'. सोनाली ने इस ट्वीट में बकायदा भारतीय जनता पार्टी और कुलदीप बिश्नोई को भी टैग किया है.

  • मेरी मेहनत का असर तो देख ए जमाने,
    जमीं जो खिसकाई उसके पैरो तले से ,
    आसरा माँगने उसे मेरे ही दर पे आना पड़ा।@BJP4India @bishnoikuldeep

    — Sonali Phogat (@sonaliphogatbjp) May 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुलदीप बिश्नोई ने की थी सीएम से मुलाकात: दरअसल कुलदीप बिश्नोई ने गुरुग्राम में सीएम मनोहर से मुलाकात की थी और फिर अपने ट्विटर हैंडल से सीएम के साथ हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर शेयर की थी. बिश्नोई ने लिखा आदमपुर ग्राम पंचायत बहाली को लेकर चल रहे धरने एवं अन्य समस्याओं के निदान सहित राजनीतिक मुद्दों पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी से गुरुग्राम में विस्तृत सकारात्मक चर्चा हुई. मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने आदमपुर ग्राम पंचायत बहाली को लेकर मेरी बात मानते हुए मेरे सामने निर्देश दिए.

जून 2020 में सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमें आदमपुर की 3 पंचायतों को जोड़कर आदमपुर नगर पालिका घोषित की थी. आदमपुर नगर पालिका में आदमपुर मंडी, आदमपुर गांव और जवाहर नगर को शामिल किया गया था, लेकिन पिछले 1 महीने से भी ज्यादा समय से स्थानीय निवासी नगर पालिका क्षेत्र से बाहर करने को लेकर धरना दे रहे थे.

  • आदमपुर ग्राम पंचायत बहाली को लेकर चल रहे धरने एवं अन्य समस्याओं के निदान सहित राजनीतिक मुद्दों पर मुख्यमंत्री @mlkhattar जी से गुरुग्राम में विस्तृत सकारात्मक चर्चा हुई। मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने आदमपुर ग्राम पंचायत बहाली को लेकर मेरी बात मानते हुए मेरे सामने निर्देश दिए।🙏 pic.twitter.com/AvlUfTNgQY

    — Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) May 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिश्नोई कांग्रेस से चल रहे हैं नाराज !- दरअसल पहली नजर में सीएम से ये मुलाकात आम लग सकती है लेकिन इसकी टाइमिंग ने हरियाणा में सियासी चर्चा शुरू कर दी है. कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में थे लेकिन आलाकमान ने अध्यक्ष पद तो दूर, चार कार्यकारी अध्यक्षों में भी शामिल नहीं किया. इसकी वजह हुड्डा खेमे का वर्चस्व बताया जा रहा है. ऐसे में सियासी गलियारों में बिश्नोई के कांग्रेस छोड़ने के कयास भी लगाए जा रहे हैं.

सोनाली फोगाट बनाम कुलदीप बिश्नोई- सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, टिकटॉक वीडियोज के कारण उन्हें काफी पहचान भी मिली. इसके अलावा वो चर्चा में तब आईं जब साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें आदमपुर से टिकट दे दिया. आदमपुर बिश्नोई परिवार का गढ़ रहा है, साल 1968 से अब तक इस सीट पर भजनलाल परिवार का ही कब्जा रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान आदमपुर की जंग काफी दिलचस्प मानी जा रही थी. इस दौरान बिश्नोई और सोनाली फोगाट के बीच कई बार जुबानी जंग भी हो चुकी है. हालांकि चुनावी नतीजों में कुलदीप बिश्नोई ने एक बार फिर आदमपुर की सीट पर जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें:कुलदीप बिश्नोई ने की सीएम मनोहर लाल से मुलाकात, क्या छोड़ने वाले हैं कांग्रेस का 'हाथ' ?

हिसार: कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई (Kuldeep Bishnoi Meets cm Manohar lal) है. इस पूरे घटनाक्रम को कुलदीप बिश्नोई की कांग्रेस से नाराजगी से जोड़कर भी देखा जा रहा है, लेकिन इसी बीच अब आदमपुर हल्के से बीजेपी की पूर्व प्रत्याशी रही सोनाली फोगाट ने भी कुलदीप बिश्नोई पर तंज कसा (Sonali Phogat on Kuldeep Bishnoi) है. इससे पहले भी सोनाली फोगाट कुलदीप बिश्नोई और मुख्यमंत्री की मुलाकात पर नाराजगी जता चुकी हैं.

सोनाली फोगाट ने ली चुटकी: कुलदीप बिश्नोई पर सोनाली फोगाट ने शायराना अंदाज में चुटकी ली है. सोनाली फोगाट ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा (Sonali Phogat tweet on Kuldeep Bishnoi) कि 'मेरी मेहनत का असर तो देख ए जमाने, जमीं जो खिसकाई उसके पैरो तले से, आसरा मांगने उसे मेरे ही दर पे आना पड़ा'. सोनाली ने इस ट्वीट में बकायदा भारतीय जनता पार्टी और कुलदीप बिश्नोई को भी टैग किया है.

  • मेरी मेहनत का असर तो देख ए जमाने,
    जमीं जो खिसकाई उसके पैरो तले से ,
    आसरा माँगने उसे मेरे ही दर पे आना पड़ा।@BJP4India @bishnoikuldeep

    — Sonali Phogat (@sonaliphogatbjp) May 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुलदीप बिश्नोई ने की थी सीएम से मुलाकात: दरअसल कुलदीप बिश्नोई ने गुरुग्राम में सीएम मनोहर से मुलाकात की थी और फिर अपने ट्विटर हैंडल से सीएम के साथ हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर शेयर की थी. बिश्नोई ने लिखा आदमपुर ग्राम पंचायत बहाली को लेकर चल रहे धरने एवं अन्य समस्याओं के निदान सहित राजनीतिक मुद्दों पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी से गुरुग्राम में विस्तृत सकारात्मक चर्चा हुई. मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने आदमपुर ग्राम पंचायत बहाली को लेकर मेरी बात मानते हुए मेरे सामने निर्देश दिए.

जून 2020 में सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमें आदमपुर की 3 पंचायतों को जोड़कर आदमपुर नगर पालिका घोषित की थी. आदमपुर नगर पालिका में आदमपुर मंडी, आदमपुर गांव और जवाहर नगर को शामिल किया गया था, लेकिन पिछले 1 महीने से भी ज्यादा समय से स्थानीय निवासी नगर पालिका क्षेत्र से बाहर करने को लेकर धरना दे रहे थे.

  • आदमपुर ग्राम पंचायत बहाली को लेकर चल रहे धरने एवं अन्य समस्याओं के निदान सहित राजनीतिक मुद्दों पर मुख्यमंत्री @mlkhattar जी से गुरुग्राम में विस्तृत सकारात्मक चर्चा हुई। मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने आदमपुर ग्राम पंचायत बहाली को लेकर मेरी बात मानते हुए मेरे सामने निर्देश दिए।🙏 pic.twitter.com/AvlUfTNgQY

    — Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) May 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिश्नोई कांग्रेस से चल रहे हैं नाराज !- दरअसल पहली नजर में सीएम से ये मुलाकात आम लग सकती है लेकिन इसकी टाइमिंग ने हरियाणा में सियासी चर्चा शुरू कर दी है. कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में थे लेकिन आलाकमान ने अध्यक्ष पद तो दूर, चार कार्यकारी अध्यक्षों में भी शामिल नहीं किया. इसकी वजह हुड्डा खेमे का वर्चस्व बताया जा रहा है. ऐसे में सियासी गलियारों में बिश्नोई के कांग्रेस छोड़ने के कयास भी लगाए जा रहे हैं.

सोनाली फोगाट बनाम कुलदीप बिश्नोई- सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, टिकटॉक वीडियोज के कारण उन्हें काफी पहचान भी मिली. इसके अलावा वो चर्चा में तब आईं जब साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें आदमपुर से टिकट दे दिया. आदमपुर बिश्नोई परिवार का गढ़ रहा है, साल 1968 से अब तक इस सीट पर भजनलाल परिवार का ही कब्जा रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान आदमपुर की जंग काफी दिलचस्प मानी जा रही थी. इस दौरान बिश्नोई और सोनाली फोगाट के बीच कई बार जुबानी जंग भी हो चुकी है. हालांकि चुनावी नतीजों में कुलदीप बिश्नोई ने एक बार फिर आदमपुर की सीट पर जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें:कुलदीप बिश्नोई ने की सीएम मनोहर लाल से मुलाकात, क्या छोड़ने वाले हैं कांग्रेस का 'हाथ' ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.