ETV Bharat / city

रिंकू ढाका का गंभीर आरोप, सोनाली फोगाट की हत्या में हो सकती है कुलदीप बिश्नोई की भूमिका, पूछे ये सवाल - Kuldeep Bishnoi hand in Sonali Phogat murder

हिसार में सोनाली फोगाट के परिवार की तरफ से बुलाई गई सर्वजातीय खाप महापंचायत ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल मचा दिया है. सोनाली के भाई ने महापंचायत के बाद कुलदीप बिश्नोई पर कई (Sonali Family allegation on Kuldeep Bishnoi) आरोप मढ़े हैं.

रिंकू ढाका का कुलदीप बिश्नोई पर आरोप
Sonali Family allegation on Kuldeep Bishnoi
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 6:29 PM IST

हिसारः हरियाणा के हिसार में सोनाली फोगाट के परिवार की तरफ से आज हिसार की जाट धर्मशाला में एक सर्वजातीय खाप महापंचायत (Saravjatiya khap mahapanchayat hisar) बुलाई गई. महापंचायत में परिवार ने सोनाली फोगाट की हत्या (Sonali phogat murder case) में कुलदीप बिश्नोई की भूमिका पर भी सवाल उठाये हैं. इन बयानों के बाद प्रदेश का राजनीतिक महौल गरमा गया है. ये चुनावी गर्मी आदमपुर चुनाव को लेकर है. महापंचायात के बाद सोनाली फोगाट के परिवार ने सोनाली की राजनीतिक विरासत को संभालने का दावा ठोंक दिया है.

परिवार के राजनीतिक विरासत संभालने के बयान के साथ ही सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने कुलदीप बिश्नोई पर गंभीर आरोप (Sonali Family allegation on Kuldeep Bishnoi) लगाये हैं. रिंकू ढाका ने कहा कि सोनाली फोगाट की हत्या में कुलदीप बिश्नोई की मिलीभगत हो सकती है. कुलदीप बिश्नोई ने मरने से कुछ दिन पहले सोनाली फोगाट से मुलाकात की थी और कहा था की उनके सभी मतभेद दूर हो गये हैं. सोनाली फोगाट के भाई ने कहा कि गोवा में उनके जानकार एक व्यक्ति से सुधीर सांगवान ने पूछा था कि क्या उसे कुलदीप बिश्नोई ने भेजा है.

रिंकू ढाका का गंभीर आरोप, सोनाली फोगाट की हत्या में हो सकती है कुलदीप बिश्नोई की भूमिका, पूछे ये सवाल

रिंकू ढाका ने कहा कि जिस दिन सोनाली की मौत हुई कुलदीप बिश्नोई परिवार को सांत्वना देने की बजाए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हल्के के विकास कार्यों के लिए मिले थे. रिंकू ढाका यहीं नहीं रुके और कहा कि सोनाली फोगाट के अंतिम संस्कार के समय भी कुलदीप बिश्नोई ने वोट को लेकर कहा था कि 'वह जाते वक्त मेरे लिए वोट करने की बात कह कर गई होगी'. कुलदीप बिश्नोई को कैसे पता चला कि वह जाते वक्त क्या कह कर गई है.

सोनाली फोगाट के भाई ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई को अपने इन बयानों पर स्पष्टीकरण देना चाहिये. सरकार या मीडिया के माध्यम से कुलदीप बतायें ये सब घटनाक्रम क्यों हुए. जिस वक्त सोनाली की मौत से हर कोई सदमें था. लोग सांत्वना देने आ रहे थे. उसी समय 23 अगस्त को कुलदीप बिश्नोई सीएम से मिलकर आदमपुर के विकास की चर्चा कर रहे थे. सोनाली की मौत 22 असस्त को हुई थी. कुलदी बिश्नोई ने 18 अगस्त को उनसे मुलाकात की थी और कहा था कि उनके मतभेद दूर हो गये हैं. इन सब मुद्दों पर वो सफाई दें.

इसे भी पढ़ें- सोनाली फोगाट के किसान विरोधी बयानों पर मांगी परिजनों ने माफी, सुधीर सांगवान को ठहराया जिम्मेदार

हिसारः हरियाणा के हिसार में सोनाली फोगाट के परिवार की तरफ से आज हिसार की जाट धर्मशाला में एक सर्वजातीय खाप महापंचायत (Saravjatiya khap mahapanchayat hisar) बुलाई गई. महापंचायत में परिवार ने सोनाली फोगाट की हत्या (Sonali phogat murder case) में कुलदीप बिश्नोई की भूमिका पर भी सवाल उठाये हैं. इन बयानों के बाद प्रदेश का राजनीतिक महौल गरमा गया है. ये चुनावी गर्मी आदमपुर चुनाव को लेकर है. महापंचायात के बाद सोनाली फोगाट के परिवार ने सोनाली की राजनीतिक विरासत को संभालने का दावा ठोंक दिया है.

परिवार के राजनीतिक विरासत संभालने के बयान के साथ ही सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने कुलदीप बिश्नोई पर गंभीर आरोप (Sonali Family allegation on Kuldeep Bishnoi) लगाये हैं. रिंकू ढाका ने कहा कि सोनाली फोगाट की हत्या में कुलदीप बिश्नोई की मिलीभगत हो सकती है. कुलदीप बिश्नोई ने मरने से कुछ दिन पहले सोनाली फोगाट से मुलाकात की थी और कहा था की उनके सभी मतभेद दूर हो गये हैं. सोनाली फोगाट के भाई ने कहा कि गोवा में उनके जानकार एक व्यक्ति से सुधीर सांगवान ने पूछा था कि क्या उसे कुलदीप बिश्नोई ने भेजा है.

रिंकू ढाका का गंभीर आरोप, सोनाली फोगाट की हत्या में हो सकती है कुलदीप बिश्नोई की भूमिका, पूछे ये सवाल

रिंकू ढाका ने कहा कि जिस दिन सोनाली की मौत हुई कुलदीप बिश्नोई परिवार को सांत्वना देने की बजाए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हल्के के विकास कार्यों के लिए मिले थे. रिंकू ढाका यहीं नहीं रुके और कहा कि सोनाली फोगाट के अंतिम संस्कार के समय भी कुलदीप बिश्नोई ने वोट को लेकर कहा था कि 'वह जाते वक्त मेरे लिए वोट करने की बात कह कर गई होगी'. कुलदीप बिश्नोई को कैसे पता चला कि वह जाते वक्त क्या कह कर गई है.

सोनाली फोगाट के भाई ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई को अपने इन बयानों पर स्पष्टीकरण देना चाहिये. सरकार या मीडिया के माध्यम से कुलदीप बतायें ये सब घटनाक्रम क्यों हुए. जिस वक्त सोनाली की मौत से हर कोई सदमें था. लोग सांत्वना देने आ रहे थे. उसी समय 23 अगस्त को कुलदीप बिश्नोई सीएम से मिलकर आदमपुर के विकास की चर्चा कर रहे थे. सोनाली की मौत 22 असस्त को हुई थी. कुलदी बिश्नोई ने 18 अगस्त को उनसे मुलाकात की थी और कहा था कि उनके मतभेद दूर हो गये हैं. इन सब मुद्दों पर वो सफाई दें.

इसे भी पढ़ें- सोनाली फोगाट के किसान विरोधी बयानों पर मांगी परिजनों ने माफी, सुधीर सांगवान को ठहराया जिम्मेदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.