ETV Bharat / city

राकेश टिकैत बोले- वैक्सीन लगवाएंगे, टेस्ट नहीं कराएंगे, सरकार ने छेड़ा तो कर देंगे सुताई - राकेश टिकैत सुताई बयान

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शुक्रवार को हिसार में बार एसोसिएशन के धरने पर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर बैठे किसान वैक्सीन लगवाएंगे, लेकिन कोरोना टेस्ट नहीं कराएंगे. इंजेक्शन भी तब लगवाएंगे जब आधे इंजेक्शन पुलिसकर्मी लगवाएंगे. हमें सरकार पर बिल्कुल भरोसा नहीं है.

Farmer leader Rakesh Tikait news
Farmer leader Rakesh Tikait news
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 4:58 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 5:32 PM IST

हिसार: शुक्रवार को हिसार में बार एसोसिएशन के धरने पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों के कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर बैठे किसान वैक्सीन लगवाएंगे, लेकिन कोरोना टेस्ट नहीं कराएंगे, और इंजेक्शन भी तब लगवाएंगे जब आधे इंजेक्शन पुलिसकर्मी लगवाएंगे.

साथ ही राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमें छेड़ने का प्रयास किया गया तो हम भी सुताई करेंगे. सुताई शब्द का मतलब हमारे गांव के लोग काफी अच्छे से समझते हैं. टिकैत ने कहा कि यूपी में भी तंबू उखाड़ रहे हैं. सरकार का पूरा देश में विरोध हो रहा है. एक डेढ़ महीने बाद यूपी में सबसे अधिक सभाएं होंगी.

Hisar news
शुक्रवार को हिसार में बार एसोसिएशन के धरने पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत

उन्होंने कहा कि दिल्ली के चारों ओर करीब 300 मीटर के एरिया के हिस्से को हरियाणा ही माना जाता है. इन एरिया के लोग सबसे कम समय में दिल्ली पहुंच सकते हैं. इस कारण आंदोलन की जिम्मेदारी इस क्षेत्र के लोगों के कंधों पर ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने लगावाया कोरोना का टीका

कोरोना को लेकर टिकैत ने सवाल किया कि अगर कोरोना इतना खतरनाक है तो कुछ लोग बंगाल में रैली क्यों कर रहे हैं. कोरोना को एक तरह का बुखार ही मान सकते हैं. लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही तो वहां की सरकार को इस्तीफा देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बने उत्तर भारत के सबसे बड़े ऑक्सीजन प्लांट पर 30 घंटे की लंबी वेटिंग, कई राज्यों के टैंकर फंसे

उन्होंने कहा कि भाजपा हमारे साथ धोखा करती है. बंगाल के साथ भी धोखा कर रही है. अभी पांच महीने ही आंदोलन चला है. अगर सरकार पांच साल चलती है, तो आंदोलन 5 साल क्यों नहीं चल सकता.

हिसार: शुक्रवार को हिसार में बार एसोसिएशन के धरने पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों के कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर बैठे किसान वैक्सीन लगवाएंगे, लेकिन कोरोना टेस्ट नहीं कराएंगे, और इंजेक्शन भी तब लगवाएंगे जब आधे इंजेक्शन पुलिसकर्मी लगवाएंगे.

साथ ही राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमें छेड़ने का प्रयास किया गया तो हम भी सुताई करेंगे. सुताई शब्द का मतलब हमारे गांव के लोग काफी अच्छे से समझते हैं. टिकैत ने कहा कि यूपी में भी तंबू उखाड़ रहे हैं. सरकार का पूरा देश में विरोध हो रहा है. एक डेढ़ महीने बाद यूपी में सबसे अधिक सभाएं होंगी.

Hisar news
शुक्रवार को हिसार में बार एसोसिएशन के धरने पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत

उन्होंने कहा कि दिल्ली के चारों ओर करीब 300 मीटर के एरिया के हिस्से को हरियाणा ही माना जाता है. इन एरिया के लोग सबसे कम समय में दिल्ली पहुंच सकते हैं. इस कारण आंदोलन की जिम्मेदारी इस क्षेत्र के लोगों के कंधों पर ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने लगावाया कोरोना का टीका

कोरोना को लेकर टिकैत ने सवाल किया कि अगर कोरोना इतना खतरनाक है तो कुछ लोग बंगाल में रैली क्यों कर रहे हैं. कोरोना को एक तरह का बुखार ही मान सकते हैं. लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही तो वहां की सरकार को इस्तीफा देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बने उत्तर भारत के सबसे बड़े ऑक्सीजन प्लांट पर 30 घंटे की लंबी वेटिंग, कई राज्यों के टैंकर फंसे

उन्होंने कहा कि भाजपा हमारे साथ धोखा करती है. बंगाल के साथ भी धोखा कर रही है. अभी पांच महीने ही आंदोलन चला है. अगर सरकार पांच साल चलती है, तो आंदोलन 5 साल क्यों नहीं चल सकता.

Last Updated : Apr 23, 2021, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.