हिसार: नगर निगम के द्वारा सील किए गए भवन में फर्नीचर का कार्य चलने पर भवन मालिक सुरेश चौहान के खिलाफ सरकारी नियमों का पालन ना करने का केस दर्ज किया है. हिसार के मुल्तानी चौकी में दी शिकायत पर मालिक के खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जांच अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि नगर निगम ने टेकड़ा मोहल्ला स्थित एक भवन को सील किया हुआ था. सील किए हुए भवन में फर्नीचर का कार्य चलने की शिकायत मिली थी. निगम की शिकायत पर एसडीएम थाना पुलिस ने भवन स्वामी सुरेश चौहान के खिलाफ सरकारी नियमों की अवहेलना करने पर केस दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- हांसी पुलिस ने गांजा बेचने के आरोप में एक तस्कर को किया गिरफ्तार
बता दें कि, नगर निगम की ओर से पुलिस को शिकायत देकर कहा गया कि सुरेश चौहान व अन्य का टेकड़ा मोहल्ला स्थित जो भवन सील किया हुआ है उसमें अवैध रूप से प्रवेश कर लकड़ी के फर्नीचर का काम करवाया जा रहा है.
उस भवन को नगर निगम आयुक्त के आदेश से सील किया हुआ था. भवन के मालिक ने अवैध रूप से भवन में प्रवेश कर सरकारी नियमों को तोड़कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का काम किया है. वहीं पुलिस ने निगम की तरफ से शिकायत मिलने पर मालिक पर केस दर्ज कर लिया है और आगे की छानबीन जारी है.
ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर और खेती के सामान चोरी करने वाले चार चोर गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल